– ज्वालागंज व पनी मुहल्ले में सफाई कर एंटी लार्वा का किया छिड़काव
फतेहपुर। नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष राजकुमार मौर्य एडवोकेट के निर्देशन व अधिशासी अधिकारी रविंद्र कुमार के आदेशानुसार कार्य योजना के अंतर्गत क्षेत्र के वार्ड ज्वालागंज वार्ड, पनी मोहल्ले में संचारी रोग नियंत्रण अभियान के अंतर्गत सफाई अभियान चलाया गया।
पालिका के सफाई कर्मियों की टीम दोनों वार्ड पहुंची। जहां सफाई के साथ-साथ नालियों की सिल्ट का निस्तारण झाड़ियां की कटाई नालियों में एंटी लार्वा का छिड़काव के अलावा फागिंग भी कराई गई। पालिका कर्मियों ने आमजन को जागरूक किया कि संचारी रोगों से बचने के लिए अपने आस-पास साफ-सफाई रखें। कूड़ा करकट को नालियों में न फेंके। निर्धारित स्थान के अलावा डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्षन करने वाली टीम को ही कूड़ा दें। इस मौके पर सभासद आफताब अहमद, सभासद अयाज अहमद, सफाई एवं खाद्य निरीक्षक राकेश कुमार गौड़, केआर चंद्राकर, मोहम्मद हबीब, क्षेत्रीय सुपरवाइजर गजंफर हुसैन, मोहम्मद आरिफ अपनी टीम के साथ मुस्तैदी से लगे रहे।