Breaking News

भागवत कथा में शुकदेव जी की सुनाई कथा

– मां शीतला धाम शक्ति पीठ मंदिर परिसर चल रही है भागवत

विजयीपुर, फतेहपुर। कस्बा के मां शीतला धाम शक्ति पीठ मंदिर परिसर में आयोजित सप्त दिवसीय श्री सतचंडी महायज्ञ, श्री मद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के तृतीय दिवस में प्रयागराज से पधारे संत रामछबीले दास के सानिध्य में काशी से पधारे विद्वान आचार्यों द्वारा सुबह 8 बजे से सतचंडी महायज्ञ प्रारंभ हुआ यज्ञ के पश्चात लखनऊ से पधारे आचार्य ऋषिराज त्रिपाठी जी महाराज ने शनिवार को लोगों को संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा का रसपान कराया। आचार्य जी ने शुकदेव जी महाराज द्वारा कथा प्रारंभ करना वा ब्रम्हा जी द्वारा श्रष्टि की रचना करना, भगवान वाराह द्वारा हिरण्याक्ष वध, व देवहूति कर्दम ऋषि का विवाह, कपिल भगवान का जन्म, कपिल भगवान द्वारा देवहूति को सांख्य शास्त्र सुनाना इत्यादि कथा सुनाई। इस अवसर पर मुख्य रूप से रुद्रपाल सिंह चौहान, मुख्य यजमान उमेश सिंह तोमर, सतेंद्र सिंह तोमर, दिनेश सिंह तोमर, जनार्दन दीक्षित, बचोल द्विवेदी, धर्मेंद्र सिंह, रोहित सिंह तोमर, राहुल सिंह, अभय सिंह इत्यादि भक्त जन मौजूद रहे।

About NW-Editor

Check Also

एडीएम ने फरियादियों की सुनी समस्याएं

खागा, फतेहपुर। सम्पूर्ण समाधान दिवस तहसील परिसर के सभागार कक्ष में अपर जिलाधिकारी अविनाश कुमार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *