Breaking News

फेसबुक पर धमकी और सियासी तकरार, सुब्रत पाठक का सपा पर तीखा वार

 

कन्नौज: भारतीय जनता पार्टी से कन्नौज के सांसद रहे सुब्रत पाठक को सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी दी गई है। उन्होंने अफगानिस्तान के बामियान में तालिबान द्वारा भगवान बुद्ध की 2000 साल पुरानी प्रतिमा तोड़े जाने पर एक पोस्ट अपनी फेसबुक वाल पर की थी। पूर्व सांसद ने इस मामले को सपाइयों से जोड़ा है।

बताया गया है कि पाठक की पोस्ट पर जमशेद खान नाम के व्यक्ति ने अभद्र टिप्पणी करते हुए जान से मारने की धमकी दी है। पूर्व सांसद का कहना है कि धमकी देने वाला समाजवादी पार्टी का कार्यकर्ता है। उन्होंने इसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई कराने की बात कही है। उन्होंने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व कन्नौज के मौजूदा सांसद अखिलेश यादव पर भी निशाना साधा। कहा कि करणी सेना के प्रदर्शन में किसी व्यक्ति द्वारा सपा मुखिया को धमकी दी गई थी जिससे पूरी पार्टी डर गई।

अब उन्हें सपा कार्यकर्ताओं से लगातार धमकियां मिल रही हैं और पार्टी नेतृत्व कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। यह समाजवादी पार्टी की तुच्छ सोच का ही परिणाम है कि उनके नेता और कार्यकर्ता आए दिन इस तरह की हरकतें करते रहते हैं। वे इस मामले में कानूनी कार्रवाई करेंगे। फेसबुक आईडी पर भाजपा के पूर्व सांसद सुब्रत पाठक को जान से मार देने की धमकी से भाजपाई भड़क गए हैं। उन्होंने कोतवाली सदर में शिकायती पत्र देकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई किये जाने की मांग की।

भाजपा के पूर्व सांसद को मिली धमकी को लेकर रविवार को भाजपा नगर अध्यक्ष शिवेंद्र कुमार की अगुवाई में नगर उपाध्यक्ष शशांक शुक्ला, जिला उपाध्यक्ष अशोक सिंह, जिला उपाध्यक्ष आईटी सेल मंगलम पाण्डेय, उदय कटियार, अमित कुमार सिंह, अजीत पाण्डेय, प्रभात वाजपेई, प्रशांत पाठक राजा, संजय सिंह, विशाल शुक्ला, सतेंद्र कटियार, आकाश मिश्रा, अवनीश दोहरे, सोन प्रकाश कटियार, श्याम जी मिश्रा समेत कई अन्य भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता कोतवाली पहुंचे। यहां कोतवाली प्रभारी को ज्ञापन सौपते हुए आरोप लगाया कि जमशेद नाम के व्यक्ति की ओर से सोशल मीडिया पर पूर्व सांसद को जान से मारने की धमकी दी गई। संबंधित व्यक्ति पर पुलिस की ओर से कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा जाये।

About NW-Editor

Check Also

भाभी का इश्क़ बना सज़ा: देवर ने किया ऐसा धोखा कि कांप उठी रूह

  देवर और भाभी का रिश्ता मां-बेटे, दोस्तों या भाई-बहन जैसा होता है. लेकिन कुछ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *