Breaking News

बर्थडे पार्टी में मामूली बहस के बाद युवक पर जानलेवा हमला

 

ज्योति नगर इलाके में दोस्त के जन्मदिन की पार्टी में एक युवक पर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। पार्टी के दौरान पीड़ित का कुछ लोगों से गाना बजाने को लेकर विवाद हो गया था। हमलावरों ने युवक पर कुल्हाड़ी से वार कर उसे बुरी तरह से घायल कर दिया। हमले के दौरान ही गश्त कर रहे पुलिसकर्मी मौके पर पहुंच गए और एक युवक को दबोच लिया। पुलिस हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर भागे हुए आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है। घायल युवक की पहचान बुराड़ी निवासी अरविंद पांडेय के रूप में हुई है।

मूलत: सहरसा बिहार का रहने वाला अरविंद बिजली कंपनी में काम करता है। जिला पुलिस उपायुक्त हरेश्वर वी स्वामी ने बताया कि 30 अप्रैल की देर रात करीब 12 बजे इमरजेंसी रिस्पांस व्हीकल पर तैनात पुलिसकर्मी ज्याेति नगर इलाके में गश्त कर रहे थे। पुलिसकर्मियों ने लोनी गोल चक्कर के पास कुछ लोगों को झगड़ा करते देखा। वहां पहुंची पुलिस ने हमला कर रहे एक युवक को पकड़ा जबकि घायल युवक को तुरंत जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस पकड़े गए युवक सूरज को थाने लेकर गई। उसके बाद पुलिस टीम अस्पताल पहुंची।

अरविंद ने बताया कि उसके दोस्त राज का जन्मदिन था। उसने लोनी गोल चक्कर के पास पार्टी दी थी। वह अपने दोस्त हिमांशु के साथ पार्टी में पहुंचा था। वहां राज के करीब 20 से अधिक दोस्त मौजूद थे। पार्टी के दौरान उसकी गाना बजाने को लेकर शिवम और सूरज से विवाद हो गया। शिवम और सूरज व उसके चार पांच दोस्तों ने उस पर कुल्हाड़ी और लाठी डंडे से हमला कर दिया। पुलिस ने उसके बयान पर आरोपी सूरज को गिरफ्तार कर लिया है।

 

About NW-Editor

Check Also

12 करोड़ और BMW की मांग पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा- पढ़ी-लिखी हैं, खुद कमाएं!”

सुप्रीम कोर्ट ने तलाक के एक मामले में कहा कि कहा कि अगर महिला काफी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *