Breaking News

आधी रात में आया सिरफिरा आशिक: फिर ससुराल में बरपा खून का कहर

 

छत्तीसगढ़ के धमतरी में एक सिरफिरे आशिक ने अपनी प्रेमिका के पति की हत्या की कोशिश की.  दरअसल थाना रूद्री क्षेत्र के रहने वाले एक पीड़ित पति ने थाने में आवेदन देते हुए बताया कि उसकी पत्नी की उड़ीसा के राउरकेला निवासी सोनू साहू उर्फ गुनु से पुरानी पहचान थी. दो सालों से सोनू लगातार उसकी पत्नी को तंग कर रहा था. कभी फोन पर तो कभी सामने आकर वह पत्नी से कहता, “मैं तुमसे प्यार करता हूं. तुम अपने पति को छोड़ दो. अगर तुम मेरी नहीं हुई तो मैं अपनी जान दे दूंगा.” पति ने बताया कि इस तरह के डायलॉग से वह महिला को मानसिक रूप से परेशान कर रहा था.

इस बीच 8 मई की रात जब पूरा परिवार रात का खाना खाकर सो चुका था. तभी रात को करीब एक बजे सोनू साहू आया और पत्नी पर उसके साथ चलने का दबाव बनाने लगा. जब पति ने बीच में दखल दी तो बोला कि तू हमारे बीच आ गया है, आज तुझे खत्म कर दूंगा. इसके बाद उसने जेब से चाकू निकाला और अंधाधुंध हमला शुरू कर दिया. पति के गले, पसलियों और हाथों में गंभीर चोटें आईं. किसी तरह खुद को बचाकर वह अंदर भागा और परिवार को कमरे से बाहर निकाला.

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह परिहार ने गिरफ्तारी के निर्देश दिए. उन्होंने अन्य जिलों के पुलिस अधिकारियों से भी बात की. क्योंकि आरोपी उड़ीसा से भागने की फिराक में था. तकनीकी सर्विलांस के जरिए आरोपी की लोकेशन ट्रैक की गई और महासमुंद जिले के सिघोड़ा थाना क्षेत्र से उसे गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ में सोनू साहू ने अपना गुनाह कबूल किया और घटना में इस्तेमाल किया गया चाकू भी बरामद कर लिया. थाना रूद्री में आरोपी के खिलाफ हत्या की कोशिश का मामला दर्ज किया गया है और न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

About NW-Editor

Check Also

खड़गे बोले- भाजपा सरकार समाज को खोखला कर रहे, कांग्रेस कार्यकर्ता डरने वाला नहीं

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आयोजित ‘किसान, जवान और संविधान’ जनसभा में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *