Breaking News

व्यापारियों ने की बांदा व रायबरेली रेलमार्ग निर्माण की मांग

 

फतेहपुर। उद्योग व्यापार मंडल के संस्थापक अध्यक्ष व रेल परामर्श समिति प्रयागराज के सदस्य किशन मेहरोत्रा ने स्टेशन अधीक्षक के माध्यम से रेल मंत्री के नाम ज्ञापन प्रेषित किया। जिसमें लोगों ने मांग किया की फतेहपुर से बंदा व रायबरेली रेल मार्ग आवंटित किया जाए ताकि प्रतिदिन इन स्थानों की यात्रा करने वाले दैनिक यात्री जो अपनी यात्रा हेतु निजी वाहन व परिवहन का सहारा लेते हैं। रेल यात्रा से वंचित है। व्यापार के दृष्टिकोण से भी प्रमुख कारण को वंचित करता है। जनपद फतेहपुर के निवासी पिछले कई वर्षों से इस विषय में चिंतन के साथ अनेक बार मांग पत्र भेजकर उपरोक्त आवंटन की मांग कर चुके हैं। इस दौरान इन लोगों ने मांग किया कि जनपद फतेहपुर के रेल यात्रियों को ध्यान में रखते हुए ब्रह्मपुत्र एक्सप्रेस, पूर्वा एक्सप्रेस, तेजस राजधानी, शताब्दी एक्सप्रेस, वंदे भारत, अनन्या एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव सहित जनरल डिब्बों की वृद्धि हेतु भी मांग उठाई गई। इस दौरान ज्ञापन देने वालों में प्रदेश संयोजक अनिल वर्मा, बबलू गुप्ता, विनोद गुप्ता, नरेश गुप्ता, विक्रम सिंह, चंदन सिंह चौहान, राहुल साहू सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

About NW-Editor

Check Also

लक्ष्य पाने के लिए अनुशासन बेहद जरूरी: प्राचार्य

– महाविद्यालय में अभिविन्यास कार्यक्रम अंकुरण प्रेरण का हुआ आयोजन –  कार्यक्रम में मंचासीन अतिथि। …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *