Tuesday , July 29 2025
Breaking News

राष्ट्रीय लोक अदालत में 69817 वादों का निस्तारण

– 11 करोड़ 4 लाख 38759 रुपये का वसूला अर्थदंड

फतेहपुर। राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन शनिवार को किया गया। इस अवसर पर जनपद न्यायाधीश अनमोल पाल ने कहा कि लोक अदालत के माध्यम से वादों का निस्तारण सुलह-समझौते के आधार पर किया जाता है, जिससे न्यायालयों पर भार कम होता है और लोगों को न्याय शीघ्र मिलता है। लोक अदालत में विभिन्न न्यायालयों द्वारा कुल 69817 वादों का निस्तारण किया गया और 110438759 रुपये का अर्थदंड वसूल किया गया। राजस्व न्यायालयों द्वारा 2748 वादों का निस्तारण किया गया। इसके अलावा, बैंकिंग संस्थानों द्वारा 678 वादों का निस्तारण करते हुए 63781000 रुपये वसूल किए गए। विद्युत विभाग द्वारा 729 प्रकरणों का निस्तारण करते हुए 823493 रुपये शुल्क वसूला गया। श्रम विभाग द्वारा 299 वादों का निस्तारण करते हुए 3106251 रुपये अर्थदंड के रूप में जमा कराया गया। जनपद न्यायाधीश अनमोल पाल ने सभी न्यायिक अधिकारियों को अधिकाधिक मामलों का निस्तारण करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि लोक अदालत के माध्यम से वादों का निस्तारण सुलह-समझौते के आधार पर किया जाता है, जिससे न्यायालयों पर भार कम होता है और लोगों को न्याय शीघ्र मिलता है। लोक अदालत के सफल आयोजन के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने सभी न्यायिक अधिकारियों, कर्मचारियों, अधिवक्ताओं और मीडियाकर्मियों को धन्यवाद दिया। इस अवसर पर प्रशासनिक न्यायमूर्ति विक्रम डी. चौहान ने वृक्षारोपण किया और पर्यावरण को स्वच्छ बनाए रखने का संदेश दिया।

About NW-Editor

Check Also

घर से सामान उठा ले जाने व मारपीट किए जाने की एसपी से शिकायत

– एसपी को शिकायती पत्र देने जाती पीड़िता। फतेहपुर। असोथर थाना क्षेत्र के ग्राम वजहा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *