Wednesday , August 6 2025
Breaking News

पुलिस की मिलीभगत से दिन दहाड़े हरे पेड़ो पर चटक रहे कुल्हाड़े

– असोथर थाना क्षेत्र के सेमरा गांव में आम महुआ के काट डाले पेड़

असोथर, फतेहपुर। असोथर थाना क्षेत्र के टीकर ग्रामसभा के सेमरा गांव में लकड़ी ठेकेदार द्वारा आम और महुआ के हरे पेड़ों पर दिन-दहाड़े विशालकाय फलदार वृक्षों पर आरा चलाकर हरियाली को तहस-नहस किया जा रहा है लेकिन पुलिस और वन विभाग आंख बंद किए बैठा है।
क्षेत्र में पेड़ कटाई का यह मामला कोई नया नहीं है क्षेत्र में रोजाना पुलिस की मिली भगत से हरे पेड़ो को काटा जा रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि वन विभाग और स्थानीय पुलिस की मिलीभगत से यह कटाई की जा रही है, सेमरा गांव में नहर पटरी के किनारे चंद्रदेव मौर्य के खेत के पास खड़े हरे-भरे लहलहाते आम और महुआ के विशालकाय पेड़, जो कभी ग्रामीणों के लिए छांव और समृद्धि का स्रोत थे, अब लकड़ी ठेकेदार की लालच की भेंट चढ़ चुके हैं। आधा दर्जन से अधिक पुराने आम और महुआ के पेड़ों को धराशायी कर दिया गया है। ग्रामीणों ने बताया कि वन विभाग और असोथर पुलिस की निष्क्रियता के चलते लकड़ी माफिया बेखौफ होकर हरियाली को नष्ट कर रहा है। यह सिर्फ पेड़ों की कटाई नहीं, बल्कि हमारी भावी पीढ़ियों के भविष्य पर हमला है।

About NW-Editor

Check Also

लक्ष्य पाने के लिए अनुशासन बेहद जरूरी: प्राचार्य

– महाविद्यालय में अभिविन्यास कार्यक्रम अंकुरण प्रेरण का हुआ आयोजन –  कार्यक्रम में मंचासीन अतिथि। …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *