ट्रेन के अंदर खूनी खेल: 2 भाई गंभीर रूप से घायल

 

 ट्रेन से सीट के लिए युवक की हत्या ।  पूरा मामला जगदीशपुर कोतवाली के निहालगढ़ रेलवे स्टेशन का है। तौहीद  सुल्तानपुर के मड़कियन का पुरवा का रहने वाला था। उसके भाई तौसीफ ने बताया- मेरा भाई अंबाला से आ रहा था। उसकी ट्रेन अंबाला से लखनऊ तक थी। लखनऊ से बेगमपुरा एक्सप्रेस पकड़ी थी। उसे निहालगढ़ रेलवे स्टेशन आना था।वह अंबाला से घर जा रहा था। चलती ट्रेन में उसका सीट पर बैठने को लेकर झगड़ा हो गया। इसके बाद 7 लोगों ने उसे जमकर पीटा, चाकू मारे। तौसीफ ने बताया- आज सुबह 8 मेरे पास फोन आया कि भैया आप मुझे लेने आ जाओ। मेरा सीट पर बैठने को लेकर झगड़ा हो गया।

इसके बाद मैं और मेरा छोटा भाई तालिब रेलवे स्टेशन पहुंचे। ट्रेन सुबह 9 बजे स्टेशन पर पहुंची। भाई जनरल डिब्बे में बैठा था। मैं अंदर गया। देखा तो उसे दो चाकू लगे थे। मुझे देखकर रोने लगा और गले लग गया। उसकी पीठ से खून निकल रहा था। मैंने उसे ट्रेन से नीचे उतारा। इसके बाद आरोपियों ने फिर हमला कर दिया। हमले में तीनों भाई घायल हो गए। मारपीट की सूचना पर पुलिस पहुंची। तीनों को जगदीशपुर CHC पहुंचाया। जहां इलाज के दौरान तौहीद की मौत हो गई। तालिब को गंभीर हालत में डॉक्टरों ने ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया। तौसीफ का जगदीशपुर CHC में इलाज चल रहा है।

जगदीशपुर एसएचओ धीरेंद्र यादव ने कहा- तीन आरोपी पवन, सुजीत, दीपक और मिथुन को पकड़ लिया है। बाकी फरार हैं। सभी आरोपी गौतमपुर कोतवाली लम्भुआ के रहने वाले हैं। परिजनों ने सुल्तानपुर GRP को तहरीर दी है। GRP ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.