जिंदगी बेवफा है’: प्रेमी युगल के खौफनाक कदम ने रिश्ते पर छोड़ा सवाल

 

झांसी:  बुधवार रात को एक प्रेमी जोड़े ने सुसाइड कर लिया। घटना मऊरानीपुर कस्बे की है। पुलिस के अनुसार, मृतकों की पहचान मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले के कंगना खेड़ा गांव निवासी राहुल अहिरवार और मऊरानीपुर के कुआगांव स्यावनी निवासी  युवती के रूप में हुई है। दोनों आपस में दूर के रिश्तेदार हैं। रिश्तेदारी होने के नाते दोनों की जान पहचान हो गई। ये जान पहचान लगभग दो साल पहले प्यार में बदल गई और दोनों चोरी छुपे मिलने लगे। राहुल और युवती शादी करना चाहते थे। जब इसकी खबर घरवालों को हुई तो उन्होंने रिश्ते को ठुकरा दिया।

परिजन युवती के लिए लड़का ढूंढ़ने लगे। वे जल्द ही उसकी शादी करने वाले थे। यह बात युवती ने अपने प्रेमी राहुल को बता दी। इससे दोनों को बिछड़ने का डर सताने लगा था। मऊरानीपुर थाना प्रभारी शिवकुमार सिंह ने बताया कि बुधवार को राहुल और उसकी प्रेमिका अपने घर से बिना बताए निकल आए। वे दोपहर करीब दो बजे मऊरानीपुर के टीकमगढ़ बस स्टैंड के पास कामता गेस्ट हाउस पहुंचे और कमरा नंबर 206 बुक करा लिया। दोनों ने दो घंटे के लिए कमरा बुक कराया था। लेकिन वे रात 8 बजे तक कमरे से बाहर नहीं आए और न ही कोई गतिविधि दिखी। होटल स्टाफ ने दरवाजा खटखटाया तो कोई जबाव नहीं दिया। इस पर पुलिस को सूचना दी गई।

पुलिस मौके पर पहुंची तो दरवाजा अंदर से लॉक था। ऐसे में दोनों के घरवालों को सूचना दी। तब युवती के घरवाले भी आ गए। इसके बाद कमरे को खोला गया। अंदर दोनों के शव पंखे पर लटके हुए थे। थाना प्रभारी ने बताया कि कंबल की किनारी फाड़कर फंदा बनाया और फिर प्रेमी-प्रेमिका ने सुसाइड किया है। घटना की सूचना पर फोरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया गया। जांच पड़ताल के बाद पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया है। पंचनामा भरकर सुबह पोस्टमॉर्टम करवाया जाएगा। तथ्यों के आधार पर आगे की जांच की जा रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.