दोस्ती का नया रूप: सहेलियों ने प्यार को दिया नया आयाम

 

 राजस्थान: भवानीमंडी नगर की रहने वाली दो सहेलियों ने आपस में ही शादी कर ली. भवानीमंडी के पॉवर हाउस क्षेत्र में रहने वाली सोनम माली  दूल्हा बनी तो उसकी सहेली रीना व्यास  दुल्हन. रीना कस्बा भैसोदामंडी की रहने वाली है. दोनों मजदूरी करती हैं और पिछले चार साल से सहेलियां थीं. धीरे-धीरे उनकी दोस्ती प्यार में बदल गई. दोनों रोजाना घंटों मोबाइल पर बातें करतीं और अपना सुख-दुख साझा करतीं. दोनों की दोस्ती जल्द ही मोहब्बत में बदल गई. फिर उन्होंने आपस में शादी करने का फैसला लिया.

दूल्हा बनी सोनम ने बताया- एक दिन पहले मेरी सहेली रीना की मां और भाई ने उससे झगड़ा किया था. झगड़े के बाद उन्होंने रीना को घर से बाहर निकाल दिया. रीना फिर मेरे पास आई और पूरी बात बताई. कहने लगी कि वो अब मेरे साथ रहेगी. अगर ऐसा नहीं हुआ तो वह आत्महत्या कर लेगी. मैंने फिर सारा वाकया अपने माता-पिता को बताया. उनकी सहमति मिलने के बाद हम दोनों ने कोर्ट मैरिज कर ली. सोनम की मां गणेशी बाई ने रीना का स्वागत अपनी बहू की तरह किया. उन्होंने सारे रीति-रिवाज उसका घर में प्रवेश करवाया.

गणेशी बाई ने कहा कि बेटी सोनम ने हमें बताया कि वो रीना के बिना नहीं रह सकती है. दोनों का प्यार देखकर हमने शादी के लिए स्वीकृति दे दी. उन्होंने शादी के लिए अदालत परिसर में जाकर नोटरी से शपथ पत्र बनवाया. फिर एक दूसरे को वरमाला डालकर शादी कर ली. सोनम माली ने बताया कि उनकी दोस्ती को चार साल हो गए. रीना के घर वालों को जब अफेयर की जानकारी हुई तो वो उसे परेशान करने लगे. लेकिन फिर भी रीना ने सोनम का साथ नहीं छोड़ा. दोनों छुप-छुपकर एक दूसरे से मिलती थीं. फिर दोनों ने तय किया अब वो शादी कर लेंगी. इसकी भनक जब रीना के घर वालों को लगी तो उन्होंने मारपीट कर उसे घर से निकाल किया. इसके बाद वो सोनम के पास आ गई.

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.