Breaking News

बच्चों के उज्जवल भविष्य का निर्माण करें शिक्षक: अजीत सिंह

– उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रधानाध्यापकों व शिक्षकों को किया सम्मानित
– स्मार्ट क्लास का उपयोग करने व समर कैंप में अच्छा कार्य करने वालों को भी मिला सम्मान
–  शिक्षिका को सम्मानित करते प्रभारी मंत्री अजीत सिंह पाल।
फतेहपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बेसिक शिक्षा विभाग के कार्यक्रमों का शुभारंभ लोकभवन लखनऊ से किया। जिसका सजीव प्रसारण कलेक्ट्रेट स्थित महात्मा गांधी सभागार में प्रभारी मंत्री/राज्यमंत्री इलेक्ट्रॉनिक तथा सूचना प्रौद्योगिकी, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग अजीत सिंह पाल, जिला पंचायत अध्यक्ष अभय प्रताप सिंह, विधायक खागा कृष्णा पासवान, विधायक जहानाबाद राजेन्द्र सिंह पटेल, विधायक अयाह शाह विकास गुप्ता, भाजपा जिलाध्यक्ष मुखलाल पाल, जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह, पुलिस अधीक्षक अनूप सिंह की उपस्थिति में देखा व सुना गया। जनपद में प्रभारी मंत्री ने सरस्वती जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में बेसिक शिक्षा विभाग में अमूलचूल परिवर्तन किया गया है। विद्यालयों में कायाकल्प के साथ पठन-पाठन का गुणवत्तापूर्ण ढंग से क्रियान्वयन किया जा रहा है। उन्होंने शिक्षकों से कहा कि अपने नैतिक दायित्वों का निर्वहन पूरी जिम्मेदारी से करते हुए बच्चों के उज्जवल भविष्य का निर्माण करें। 411 विद्यालयों हेतु 670 टैबलेटों का वितरण किया गया। प्रभारी मंत्री व उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने निपुण आंकलन में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रधानाध्यापकों, शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। जिसमें विकास खंड अमौली के ग्राम बेहटा खुर्द के प्राथमिक विद्यालय, ब्लॉक असोथर के प्राथमिक विद्यालय ललौली, ब्लॉक ऐरायां के प्राथमिक विद्यालय मणिपुर, ब्लॉक बहुआ के प्राथमिक विद्यालय अयाह शाह, ब्लॉक भिटौरा के कंपोजिट विद्यालय पडरी, ब्लॉक धाता के प्राथमिक विद्यालय डेंडासाईं, ब्लॉक देवमई के प्राथमिक विद्यालय पधारा, ब्लॉक हसवा के प्राथमिक विद्यालय शंकरपुर, ब्लॉक हथगाम के प्राथमिक विद्यालय कासिमपुर, ब्लॉक मलवा के प्राथमिक विद्यालय रेवाड़ी, ब्लॉक खजुहा के प्राथमिक विद्यालय गाढ़ीजार, ब्लॉक विजयीपुर के कंपोजिट विद्यालय के ब्योंटी, ब्लॉक तेलियानी के प्राथमिक विद्यालय वाहिदपुर रहे। स्मार्ट क्लास का उपयोग कर बेहतर शिक्षण कार्य करने वाले विद्यालयों के प्रधानाध्यापक, सहायक अध्यापक, अनुदेशक को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। समर कैंप में अच्छा कार्य करने वाले विद्यालयों के अनुदेशक व शिक्षामित्रों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। प्रभारी मंत्री एवं जनप्रतिनिधियों को जिलाधिकारी, जिला विकास अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने मोमेंटो व पौधा देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर, जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक डीआरडीए, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, शिक्षक, अनुदेशक, शिक्षामित्रों सहित जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।

About NW-Editor

Check Also

228 बच्चों को बांटी होम्योपैथिक दवा

– मौसमी बीमारियों से बचाव का अभियान चला रहे रेडक्रास चेयरमैन बच्चों को दवा वितरित …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *