Breaking News

जनपद में सशक्त संगठन खड़ा करेगी कांग्रेस, पहल शुरू

– प्रादेशिक नेताओं के साथ बैठक कर किया विचार-विमर्श
–  प्रादेशिक नेताओं के साथ बैठक करते जिलाध्यक्ष व शहर अध्यक्ष।
फतेहपुर। जनपद में कांग्रेस के पैर मजबूत करने हेतु एक शसक्त संगठन खड़ा करने के उद्देश्य से सोमवार को जिला व शहर कांग्रेस ने संयुक्त रूप से प्रादेशिक नेताओं के साथ बैठक कर विभिन्न पहलुओं पर विचार विमर्श किया। बैठक में कानपुर से आए आलोक मिश्रा, नौशाद मंसूरी, अंशू तिवारी के साथ जिला व शहर कांग्रेस के नेताओं ने अपने अपने विचार प्रस्तुत किए। जिसमें शहर से लेकर ब्लॉक स्तर तक एवं बूथ कमेटी तक का पुनर्निर्माण कर उनको सक्रिय रखते हुए नए लोगों को जोड़ना मुख्य बिंदु रहा। बैठक में यह भी निर्धारित किया गया कि मात्र सौ दिनों के अंदर पूरे जनपद का संगठन तैयार किया जाएगा। इसके अतिरिक्त अगर कोई पदाधिकारी सुचारु रूप से अपने कार्य का संपादन नहीं कर पा रहा है तो उसकी जगह दूसरे को मौका दिया जाए क्योंकि अब समय अपना वजूद कायम करने का है न कि पदाधिकारी बन कर घूमने का। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि जुझारू कार्यकर्ताओं को आगे लाकर उन्हें जिम्मेदारी सौंपी जाए ताकि उन्हें भी अपने किरदार को सिद्ध करने का मौका मिले। बैठक की अध्यक्षता कर रहे जिलाध्यक्ष महेश द्विवेदी व शहर अध्यक्ष मो0 आरिफ गुड्डा ने सभी बिंदुओं पर त्वरित कार्यवाही करने का भरोसा देते हुए जनपद में कांग्रेस का परचम लहराने का संकल्प दोहराया। बैठक में जिला कांग्रेस से सुधाकर अवस्थी, शिवाकांत तिवारी, उदित अवस्थी, देवी प्रकाश दुबे, अरविंद द्विवेदी, राजेंद्र शुक्ला, शेख एजाज अहमद, हिदायत उल्ला सईद, कॉर्डिनेटर कलीम उल्ला सिद्दीकी, राजन तिवारी, बीरेंद्र सिंह चौहान, राजेंद्र लोधी, बशीर अहमद, अजय कुमार बच्चा, इमरान सिद्दीकी, विनय गुप्ता, नजमी कमर, इंद्रजीत लोधी, कौशल शुक्ला, फैसल अब्बास, पुत्तू तिवारी, सलीम खान, अमित श्रीवास्तव, मो. इस्माइल, शावेज़ आलम, वकील खान मो. रमजान आदि कांग्रेसी उपस्थित रहे।

About NW-Editor

Check Also

228 बच्चों को बांटी होम्योपैथिक दवा

– मौसमी बीमारियों से बचाव का अभियान चला रहे रेडक्रास चेयरमैन बच्चों को दवा वितरित …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *