Breaking News

किन्नर बन अवैध वसूली कर किन्नरों को कर रहे बदनाम: इकबाल

-बधाई लेने जाने पर जान से मारने की दी जा रही धमकी

फतेहपुर। किन्नर समाज की प्रदेश अध्यक्ष इकबाल बाई किन्नर ने बताया कि कुछ लोग किन्नर वेश में मांगलिक कार्य स्थलों पर जाकर अवैध वसूली कर रहे हैं और उनके संगठन के सदस्यों से विवाद और मारपीट कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि अटल पार्क में भी वह लोग अश्लील वीडियो बना रहे थे। कुछ लोग उन्हें जान से मारने की धमकी भी दे रहे है। पत्रकारों से वार्ता करते हुए उन्होंने बताया कि अनुज उर्फ परी और उसके साथी आदित्य उर्फ राधिका, बिजली, पारो, शिवानी, श्रेया और सूरज नामक व्यक्तियों ने किन्नर वेश में मांगलिक कार्य स्थलों पर जाकर अवैध वसूली शुरू कर दी है। इन लोगों ने संगठन के सदस्यों से विवाद और मारपीट भी की है। जजमानों को उत्पीड़ित कर रहे हैं। इकबाल बाई का आरोप है कि अनुज उर्फ परी और उसके साथियों ने उनके निवास स्थान पर आकर उन्हें और उनके संगठन के सदस्यों को धमकी दी, गालियां दीं और जान से मारने की धमकी दी और बधाई मांगने पर नुकसान पहुंचाने की धमकी दी। इसके अलावा आरोपी उन्हें फंसाने की साजिश रच रहे हैं। किन्नर समाज ने मामले की शिकायत पुलिस से की है। किन्नर समाज ने आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने और उन्हें उनके क्षेत्र में हस्तक्षेप करने से रोकने के लिए आवश्यक कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि अगर कोई कार्रवाई नहीं होती है तो पूरा समाज डीएम एसपी से मिलकर करेगा शिकायत। कलाकार आर एन दीक्षित ने बताया कि वह किन्नर नहीं है। अटल पार्क में उसके जानने वाले लोग मिल गए थे जिनसे विवाद हो रहा था। उसी दौरान गलत फहमी की वजह से विवाद हो गया। इस मौके पर बबली बाई, पलक बाई, फूलन बाई, विमला बाई, अंजू, काजल, सितारा, माधुरी, मुस्कान समेत कई किन्नर मौजूद रहे।

About NW-Editor

Check Also

पाल समाज के मेधा अलंकरण समारोह की तैयारियों पर चर्चा

बैठक में भाग लेते पाल समाज के लोग। फतेहपुर। पाल सामुदायिक उत्थान समिति की बैठक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *