ब्यूरो मुन्ना बक्श न्यूज़ वाणी बांदा जबरन किन्नर बनाए गए पीडित परिवार सहित एसपी बांदा के कार्यालय पहुंचकर कार्यवाही की मांग कर रहे थे तभी जबरन किन्नर बनाने वाला आरोपी गिरोह भी एसपी आफिस पहुंच गया और उनके हौसले इतने बुलंद हैं कि एसपी आफिस में ही लात घूसे और जूते चप्पल से पीडित को मारा पीटा तभी पुलिस प्रशासन हरकत में आया और ट्रांसजेंडर के मामले को लेकर आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू की जबरन किन्नर बनाए गए (ट्रांसजेंडर) पीड़ितों की तहरीर पर अतर्रा थाने में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है किन्नर धीरू उर्फ कैटरीना समेत अज्ञात के खिलाफ लिंग परिवर्तन कराने पर मुकदमा दर्ज किया गया है थाना कोतवाली नगर में किन्नर बन्नो व मधु पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है एसपी कार्यालय में आकर मार-पीट करने वालों पर भी पुलिस ने कार्यवाही शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक किन्नर बनाने वाले कानपुर के तीन अस्पतालो का नाम भी बताया गया है। पुलिस ने अलग अलग तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है ।