Breaking News

दालबाटी और घी भिजवा दो माँ…” कहकर छात्र ने किया आखिरी मैसेज, फिर…..

 

भोपाल से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक नाबालिग छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक छात्र की पहचान नितिन विश्वकर्मा (17) के रूप में की गई है. बताया जा रहा है कि नितिन 12वीं कक्षा में पढ़ता था. मृतक नितिन रायसेन का रहने वाला था. वो भोपाल में पढ़ाई करने आया था. साथ ही नितिन फेब्रिकेशन वर्क करता था. ये पूरा मामला भोपाल के पिपलानी क्षेत्र का है. जानकारी के अनुसार, मृतक ने बुधवार की सुबह मां से फोन पर बात की थी. उसने मां से कहा था कि आपके हाथ के खाने की याद आ रही है. चाचा के हाथ दालबाटी और घी भिजवा दो.

वहीं देर रात जब चाच घर पहुंचे तो भतीजा उनके मृत अवस्था में मिला. मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, इसलिए अभी ये पता नहीं चल पाया की नितिन ने इतना खौफनाक कदम क्यों उठा लिया. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और जांच में जुट गई है. बताया जा रहा है कि मृतक नितिन छोटे भाई निखिल और बड़ी बहन के साथ रहता था. छोटा भाई भोपाल में 10वीं कक्षा की प्राइवेट पढ़ाई कर रहा है. साथ ही वो फर्नीचर का काम करता है. बड़ी बहन रायसेन के एक कॉलेज से पढ़ रही है. वो भाइयों की देखरेख के लिए भोपाल में रहती है. बु

धवार को बहन की परीक्षा थी. वो परीक्षा देकर गांव वाले घर पर ही रुक गई. छोटा भाई काम पर गया था. इसी दौरान नितिन ने खुदकुशी कर ली. रात को चाचा घर पहुंचे उन्होंने नितिन को आवाजें दी, लेकिन काफी आवाजें देने के बाद भी गेट नहीं खोला गया तो उन्होंने पास में रहने वाले रिश्तेदारों को फिर पुलिस को इसकी सूचना दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने गेट खोलकर नितिन के शव को बाहर निकाला. पुलिस को नितिन की कमरे की तलाशी के दौरान कोई सुसाइड नोट नहीं मिला. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

About NW-Editor

Check Also

जिम में मुस्लिमों की एंट्री पर आपत्ति जताने वाले भोपाल के दरोगा पर गिरी गाज, वीडियो वायरल

डेस्क: दरोगा का वीडियो भी वायरल हुआ जिसमे पुलिस अधिकारी मुस्लिम जिम ट्रेनर हेतु आपत्तिजनक टिप्पणी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *