Breaking News

केन मां की आरती के दौरान भक्तों ने जल संकट को लेकर जताई चिंता

बांदा। मीडिया प्रभारी मितेश कुमार ने बताया कि बांदा के भूरागढ़ स्थित केन घाट पर विश्व हिंदू महासंघ गौ रक्षा समिति एवं गंगा समग्र कानपुर प्रांत के संयुक्त तत्वाधान में कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। इस दौरान सभी भक्तों एवं श्रद्धालुओं ने केन मां की भव्य आरती वंदना की और शीश नवाकर आशीर्वाद मांगा। कार्यक्रम के पश्चात सभी श्रद्धालुओं ने जल संकट को लेकर चिंता जताई। वहीं मौके पर उपस्थित विश्व हिंदू महासंघ गौ रक्षा समिति एवं गंगा समग्र कानपुर प्रांत के जिला संयोजक महेश कुमार प्रजापति ने कहा कि जल संकट को हम सबको मिलकर दूर भागना होगा और इसकी जिम्मेदारी जिले के जिम्मेदारों को गंभीरता से लेनी चाहिए। इस मौके पर बताया गया कि नमामि गंगे के तहत जिले भर में जल से संबंधित जो भी कार्य किए गए हैं उनमें भारी भ्रष्टाचार हुआ है क्योंकि कई ग्राम पंचायतों में जल का कार्य तो हुआ है और पानी की टंकी भी बनवाई गई है लेकिन उनमें अभी तक जल ही नहीं पहुंचाया गया है और तो और ग्राम पंचायतों में रहने वाले ग्रामीणों को पानी की किल्लत से जूझना पड़ रहा है। इसलिए जिम्मेदारों को ध्यान देना होगा कि वर्तमान में भीषण गर्मी का मौसम चल रहा है इसलिए जल के लिए जिम्मेदारों को ध्यान देना चाहिए साथ ही जहां पर जल से संबंधित कार्य किए गए है वहां पर अधिकारियों को निरीक्षण कर कार्यों में अनियमितता करने वालों पर ठोस कार्यवाही करनी चाहिए। इस दौरान केन जल महा आरती कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष महेश कुमार धुरिया लोहा सिंह मनुज त्रिपाठी ब्लॉक अध्यक्ष सत्यम मिश्रा सदर तहसील अध्यक्ष प्रेमचंद गुप्ता राजू माली संदीप शुक्ल सहित तमाम पदाधिकारी लोग मौजूद रहे।

About NW-Editor

Check Also

अलग अलग जगहों से हुई चोरी का थाना अतर्रा व बदौसा पुलिस ने किया खुलासा

-तमंचा मोबाइल सहित 46 हजार रुपए नगदी बरामद बांदा। रविवार को पुलिस अधीक्षक बांदा श्री …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *