फतेहपुर। जिला उद्योग व्यापार मंडल का एक प्रतिनिधिमंडल प्रदेश अध्यक्ष रवि प्रकाश दुबे की अध्यक्षता में जिलाधिकारी से मिला। उन्होंने गाजीपुर कस्बे में हुए अतिक्रमण अभियान के दौरान व्यापारियों के शोषण के विरोध में ज्ञापन सौंपा। जिलाधिकारी ने आश्वासन दिया कि वे स्वयं स्थलीय जांच करेंगे और व्यापारियों के हितों का ध्यान रखते हुए बेदखल हुए व्यापारियों को व्यापार हेतु स्थान उपलब्ध कराएंगे। प्रतिनिधिमंडल में सरदार वरिंदर सिंह, बद्री विशाल गुप्ता, मुन्ना सिंह, राजकुमार मिश्रा, सरदार गुरुमीत सिंह, विनय प्रताप सिंह, शायर गुड्डुराज योगी, लव गुप्ता, राकेश कुमार, जितेंद्र कुमार, भैरव प्रसाद चौरसिया, सत्ता सोनी, अनिल कुमार और जबर सिंह सहित अन्य व्यापारी बंधु मौजूद रहे।