Breaking News

पीलीभीत में 61 सिख परिवारों ने घर वापसी कर टेका मत्था

 

पीलीभीत की तहसील पूरनपुर के नेपाल सीमा के करीब स्थित गांवों में पिछले कुछ समय में 3000 से अधिक सिखों ने ईसाई धर्म अपनाया था। टाटरगंज गुरुद्वारे में हाल ही में लगभग 500 लोगों के घर वापसी का ऐलान किया गया था। सोमवार को राघवपुरी स्थित गुरुद्वारा में एक समागम कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें नौ जत्थेबंदियों और सिख संगठनों के पदाधिकारियों ने भाग लिया।

भारतीय सिख संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष जसवीर सिंह विर्क ने बताया कि इस समारोह में 61 सिख परिवारों ने घर वापसी की और गुरुद्वारे में मत्था टेका। उन्होंने कहा कि ये वे परिवार थे जो लंबे समय से गुरुद्वारे में नहीं आते थे, इसलिए यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था।

About NW-Editor

Check Also

सोने का सिंहासन डोला: 12 साल की सबसे बड़ी गिरावट ने उड़ाए निवेशकों के होश!

सोना, जिसे हमेशा से ही सबसे सुरक्षित निवेश (Safe Haven) माना जाता रहा है, इस …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *