Breaking News

किसानों की समस्याओं का गुणवत्तापूर्वक निस्तारण करें अधिकारी: एडीएम

– किसान दिवस में आए प्रार्थना पत्रों को गंभीरता से लें अधिकारी
– किसान दिवस में भाग लेते एडीएम वित्त राजस्व व अन्य।
फतेहपुर। विकास भवन सभागार में अपर जिलाधिकारी (वि०/रा०) अविनाश त्रिपाठी की अध्यक्षता में किसान दिवस का आयोजन किया गया। उप कृषि निदेशक सत्येन्द्र सिंह ने संचालन करते हुए गत बैठक में आई शिकायतों के अनुपालन के संबंध में कृषकों को अवगत कराते हुए शासन की लाभार्थी परख योजनाओं की जानकारी देते हुए धान नर्सरी की समय से रोपाई करने, जिप्सम के उपयोग, समय-समय पर कृषकों के मृदा परीक्षण कराने, गोबर की खाद का प्रयोग करने, जल संचयन, धान फसल से पूर्व भूमि की जीवॉश मात्रा को बढाये जाने हेतु वैचा की बुआई करने एवं मृदा प्रबन्धन, मृदा नमूना लेते हुए कृषकों से मृदा परीक्षण को कराने हेतु कृषकों से अपील की। बैठक में उपस्थित कृषि वैज्ञानिकों ने किसानों को विभिन्न जानकारियां दी। किसान दिवस के दौरान उपस्थित किसान नेताओं ने अपने-अपने क्षेत्र की समस्याओं से अधिकारियों को अवगत कराते हुए निस्तारण की मांग की। जिस पर अपर जिलाधिकारी (वि०/रा०) ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि कृषकों द्वारा उपलब्ध कराये जा रहे शिकायती प्रार्थना पत्रों का गुणवत्तापरक निस्तारण मौके पर जाकर करें। शिकायतकर्ता को मौके पर बुलाकर समस्या का निराकरण करायें। जिन शिकायतों का निराकरण तत्काल संभव नहीं है उनमें एक टाइम निर्धारित कर कृषकों को अवगत कराकर निर्धारित समय सीमा के अन्दर शिकायतों का निराकरण करायें। इसके साथ कृषकों के फोन को प्रत्येक दशा में रिसीव किये जाए एवं उनके द्वारा बतायी जा रही समस्याओं का संज्ञान लेकर गुणवत्ता परख निस्तारण कराये ताकि कृषकों में असंतोष का भाव व्याप्त न हो। इस अवसर पर उप कृषि निदेशक सत्येन्द्र सिंह, जिला उद्यान अधिकारी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, अधिशाषी अभियन्ता विद्युत प्रथम एवं द्वितीय अधिशाषी अभियन्ता, सिंचाई व निचली गंगा नहर, अग्रणी जिला प्रबन्धक, सहायक अभियन्ता, विद्युत भण्डार गृह एवं सहायक अभियन्ता, विद्युत कार्यशाला, डॉ संजय पाण्डेय, कृषि वैज्ञानिक, कृषि विज्ञान केन्द्र सहित अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी एवं बाबू सिंह, रण विजय सिंह, सत्य प्रकाश तिवारी, अनुज कुमार सहित अन्य कृषकगण एवं भारतीय किसान यूनियन, किसान संघ के पदाधिकारी उपस्थित हुए।

About NW-Editor

Check Also

अंतिम सोमवार पर हर-हर महादेव के गूंजे जयकारे

– भीषण बारिश के बावजूद मंदिरों में रही भक्तों की भीड़ – श्रद्धालुओं ने अक्षत …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *