Breaking News

मत्स्य जीवी समिति के अध्यक्ष -सचिव बनें मां बेटे के द्वारा फर्जीनामे से हथियाए गए पट्टे को निरस्त करने की डीएम से मांग

बांदा। आज शनिवार को मत्स्य समित के सदस्यों ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंच महामहिम राज्यपाल संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। ज्ञापन सौंपते हुए उन्होंने बताया की हम लोग मत्स्य जीवी सहकारी समिति लिमिटेड कनवारा के पदाधिकारी एवं सदस्य है।उक्त समिति के अध्यक्ष पुनिया पत्नी जगदीश प्रसाद व सचिव अमित कुमार पुत्र जगदीश जिसने बिना सदस्यों की सहमति व बिना मीटिंग बुलाए एवं बिना किसी प्रस्ताव के प्रस्ताव में सदस्यों के बिना सहमति के फर्जी हस्ताक्षर बनाकर अध्यक्ष एवं सचिव के द्वारा गाटा संख्या 334 रकबा 3; 8120 हेक्टेयर का पट्टा दिनांक 28 मई को अपने नाम पट्टा करवा लिया है जो असत्य एवं निराधार है।समिति के सदस्यों ने आरोप लगाया कि चोरी छिपे हमलोगों को बिना कोई जानकारी के पट्टा करवा अकीद पुत्र इन्दाद को बेंच दिया गया है।उसके द्वारा तालाबों में कब्जा करने के उपरांत हम सभी सदस्य गणों को जानकारी हुई जो कि यह अवैध एवं गलत है। उक्त दिनांकित पट्टा हर हाल में निरस्त किए जाने योग्य है और दिनांक 28 मई 2025 को अध्यक्ष एवं सचिव के नाम से युक्त गट नंबर के तालाबों का किया गया पट्टा निरस्त कराया जाए और नए सिरे से सभी सदस्यों की मौजूदगी में सर्वसम्मत से चुने गए सदस्यों के नाम पट्टा कराए जाने की अनुमति प्रदान की जाय वही ज्ञापन देने के दौरान जागे, रामलाल,शंकरलाल,डालचंद्र,सारदा देवी,पुनीता, वीर बहादुर,रामआसरे,समेत दर्जनों महिला पुरुष उपस्थित रहे

About NW-Editor

Check Also

बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए आगे आए सपाई

  जसपुरा बांदा।पैलानी तहसील क्षेत्र के दर्जनों गांव इस समय बाढ़ की त्रासदी को झेल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *