Breaking News

डोडा में भीषण सड़क हादसा: टेम्पो ट्रैवलर खाई में गिरा, 5 लोगों की मौत, 10 घायल, राहत कार्य जारी

जम्‍मू-कश्‍मीर: डोडा जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है. यात्रियों से भरी बस गहरी खाई में गिर जाने से 5 लोगों की मौत हो गई और 10 लोग घायल हो गए हैं. यह दुर्घटना डोडा-भारत रोड पर हुई. इसके बाद तुरंत बचाव अभियान शुरू किया गया और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया. कुछ घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है. सभी घायलों को इलाज के लिए डोडा के सरकारी मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) ले जाया गया है. जानकारी के मुताबिक, मंगलवार को डोडा-बराथ मार्ग पर पोंडा इलाके में यह सड़क हादसा हुआ. एक टेंपो ट्रैवलर सड़क से फिसलकर गहरी खाई में गिर गया. दुर्घटना के समय वाहन में कई यात्री सवार थे.

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार: ये दर्दनाक सड़क हादसा जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले के पोंडा क्षेत्र के पास भरत बगला इलाके में हुआ है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, एक टेम्पो अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, हादसे में दस लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें तुरंत जीएमसी डोडा (GMC Doda) रेफर किया गया है।

पुलिस और राहत एवं बचाव टीम मौके पर: इस हादसे की जानकारी मिलने के बाद पुलिस और राहत एवं बचाव टीम मौके पर पहुंचीं. स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस टीम ने शवों और घायलों को खाई से बाहर निकाला. सभी घायलों को एंबुलेंस के जरिए अस्पताल भेजा गया. अब तक 5 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है. हालांकि, इस दुर्घटना में मौतों का आंकड़ा बढ़ने की आशंका है, क्योंकि कुछ लोगों की स्थिति गंभीर है. उनका फिलहाल अस्पताल में इलाज चल रहा है. इधर, घटनास्थल पर रेस्क्यू ऑपरेशन भी जारी है.

About NW-Editor

Check Also

जम्मू-कश्मीर में बड़ा हादसा: खाई में गिरी बस, 16 लोग घायल!

जम्मू के पास तीर्थयात्रियों को लेकर जा रही बस खाई में गिर गई है। इस …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *