Breaking News

ADM से टकराव पर सुर्खियों में इकरा हसन: ‘दफ्तर से बाहर जाइए’ वाली टिप्पणी पर सांसद ने की शिकायत, जांच के आदेश

उत्तर प्रदेश: सहारनपुर में कैराना सांसद इकरा हसन इस समय सुर्खियों में बनी हुई हैं. सांसद ने अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट (ADM) पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा है कि एडीएम ने उनके साथ अभद्र व्यवहार किया. एडीएम ने कथित तौर पर इकरा हसन से कहा, कार्यालय से बाहर जाइए. इसी के बाद एडीएम पर आरोप लगाते हुए सांसद ने सहारनपुर के मंडलायुक्त को इसकी शिकायत की है. जानकारी के अनुसार, कैराना सांसद इकरा हसन सहारनपुर की छुटमलपुर से नगर पंचायत अध्यक्ष शमा परवीन के साथ क्षेत्र की समस्याओं को लेकर एडीएम से मिलने गई थीं. तभी दोपहर 1 बजे एडीएम से संपर्क करने पर पता चला की वो अभी लंच के लिए गए हुए हैं. लंच के बाद इकरा हसन करीब 3 बजे एडीएम के कार्यालय पहुंचीं. इकरा के साथ मौजूद छुटमलपुर की नगर पंचायत अध्यक्ष को एडीएम ने किसी मामले में डांट दिया था. इकरा हसन ने जब बीच में हस्तक्षेप किया तो एडीएम संतोष बहादुर ने इकरा हसन को कथित रूप से अपने कार्यालय से बाहर निकलने के लिए कह दिया. साथ ही यह भी कहा कि ये उनका दफ्तर है और वो कुछ भी कहने ओर करने के लिए स्वतंत्र है.

इसके अलावा एक शिकायत पत्र लखनऊ भी भेजा गया: सपा सांसद इकरा हसन ने एडीएम की एक लिखित शिकायत सहारनपुर के मंडलायुक्त अटल राय के साथ-साथ प्रमुख सचिव नियुक्ति से भी की है. इसके अलावा एक शिकायत पत्र लखनऊ भी भेजा गया है. सपा सांसद की ओर से की गई शिकायत के बाद मंडलायुक्त ने पूरे मामले की जांच के आदेश डीएम सहारनपुर मनीष बंसल को दिए हैं. इकरा हसन की तरफ से मामले को उठाए जाने के बाद एडीएम संतोष बहादुर ने भी अपना पक्ष रखा है. एडीएम ने अपनी सफाई पेश करते हुए कहा, उन्होंने सांसद के साथ कोई भी अभद्रता नहीं की है, जो आरोप लग रहे हैं वो निराधार है. मामले के सामने आने के बाद डीएम सहारनपुर मनीष बंसल ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. साथ ही सभी अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि किसी भी जन प्रतिनिधि के साथ सभ्यता से पेश आया जाए. वहीं, दूसरी तरफ मंडलायुक्त ने कहा, कैराना सांसद की तरफ से अभद्र व्यवहार की शिकायत की गई है. इस पर जिलाधिकारी को जांच के आदेश दिए गए हैं.

About NW-Editor

Check Also

संसद के मानसून सत्र में पीएम मोदी की बड़ी बैठक: उपलब्धियों का किया उल्लेख, विकास पर दिया जोर

संसद का मानसून सत्र सोमवार को शुरू हो गया है. इस बीच संसद परिसर में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *