Breaking News

14,240 KM दूर से गर्लफ्रेंड पहुंची इंडिया, पीछे-पीछे आए घरवाले, जानिए इस अनोखी लव स्टोरी का रोमांचक अंजाम

उत्तराखंड: नैनीताल से लव स्टोरी का अनोखा मामला सामने आया है. कनाडा में रहने वाली युवती की इंस्टाग्राम पर उत्तराखंड के लड़के से दोस्ती हुई. दोनों का प्यार इस कदर परवान चढ़ा कि वो पहले हैदराबाद (12540 किलोमीटर) पहुंची, जहां उसके परिजन रहते थे. फिर छिपते-छिपाते रामनगर (1701 किलोमीटर) आ पहुंची. यहां उसने बॉयफ्रेंड से शादी भी कर ली. उधर घर वालों को लगा बेटी के साथ कोई अनहोनी हो गई. उन्होंने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई. फिर जब ये मामला सामने आई कि बिटिया रानी तो अपने प्रेमी के साथ है, हर कोई सन्न रह गया है. युवती के पीछे-पीछे उसके परिजन और पुलिस भी रामनगर पहुंच गई. लेकिन युवती अपने घर जाने को तैयार नहीं हुई. बाद में उसने मंदिर में प्रेमी से शादी भी कर ली. जानकारी का मुताबिक, दोनों की दोस्ती इंस्टाग्राम पर हुई थी. तीन सालों से दोनों इंस्टाग्राम पर एक दूसरे से बात कर रहे थे. धीरे-धीरे दोस्ती गहरी हो गई और बात प्यार तक पहुंच गई. इसी बीच दोनों ने शादी करने का फैसला किया. बताया जा रहा है युवती अपने परिजनों की अनुमति लेकर कनाडा से भारत पहुंची.

युवती सबसे पहले हैदराबाद में अपने चाचा के यहां पहुंची: लेकिन रात को चाचा के यहां से कहीं चली गई. बता दें कि युवती परिवार मूल रूप से हैदराबाद की ही रहने वाली है, लेकिन कई साल पहले उसका परिवार कनाडा में शिफ्ट हो गया था और उन्होंने वहीं की नागरिकता ले ली थी. चाचा के घर से इस तरह युवती के अचानक गायब होने पर सब परेशान हो गए. चाचा ने हैदराबाद में ही भतीजी की गुमशुदगी दर्ज कराई. इसी बीच लड़की के माता-पिता भी कनाडा से हैदराबाद पहुंच गए. हैदराबाद पुलिस ने युवती के मोबाइल की लोकेशन ट्रेस की तो वो नैनीताल जिले के रामनगर में मिली. मोबाइल लोकेशन के आधार पर हैदराबाद पुलिस और युवती के परिजन रामनगर पहुंचे. रामनगर पुलिस से संपर्क कर युवती की तलाश की गई. पुलिस ने युवती की खोज निकाला. इसके बाद युवती और युवक को थाने बुलाया गया, जहां परिजनों ने युवती को काफी समझाया और साथ चलने का कहा, लेकिन युवती किसी भी कीमत पर परिजनों के साथ जाने को तैयार नहीं थी. युवती का कहना था कि वो अपने प्रेमी से ही शादी करेगी. इस दौरान थाने में काफी हंगामा भी हुआ. आखिर में युवती के परिजन हार मानकर वापस चले गए. इसके बाद युवती ने मंदिर में अपने प्रेमी के साथ शादी कर ली.

About NW-Editor

Check Also

बद्रीनाथ जा रही बस गिरी नदी में, रेस्कयू ऑपरेशन जारी

उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में अलकनंदा नदी में एक बस गिर गई। बस में सवार 20 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *