Breaking News

एनएसयूआई ने पौधरोपण कर संरक्षण का दिया संदेश

– एमजी कालेज में पौधरोपण करते एनएसयूआई के पदाधिकारी।
फतेहपुर। भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के पदाधिकारियों ने महात्मा गांधी डिग्री कालेज में पौधरोपण किया तत्पश्चात इनके संरक्षण पर भी बल दिया। वक्ताओं ने कहा कि पौध बड़े होकर वृक्ष बनकर हमें जीवन रूपी आक्सीजन प्रदान करते हैं। इसलिए पौधों की देखभाल बच्चों की तरह करना चाहिए। वृक्ष नहीं होंगे तो धरती पर जीवन असंभव हो जाएगा। शहर के शांतीनगर स्थित महात्मा गांधी डिग्री कालेज परिसर में पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 राजीव गांधी की स्मृति में भारतीय छात्र संगठन के प्रदेश सचिव अभिषेक कश्यप व सदस्य हम्माद हुसैन के नेतृत्व में विभिन्न प्रजापति के कई पौध रोपित किए गए। पौधरोपण करने के पश्चात प्रदेश सचिव श्री कश्यप ने आहवान किया कि पौधों का संरक्षण बेहद जरूरी है। वृक्षों से हमें आक्सीजन के साथ-साथ औषधियां व फल भी मिलते हैं। वृक्षों के बिना धरती पर जीवन असंभव है। उन्होने ज्यादा से ज्यादा पौधरोपण किए जाने पर बल दिया। इस मौके पर हशमत शमीम, मो0 वसी अहमद, शिवम त्रिपाठी समेत कई लोग शामिल हुए।

About NW-Editor

Check Also

डीएम ने जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की ली बैठक, दिए निर्देश

– एनएचआई रायबरेली के परियोजना निदेशक व सीओ यातायात के अनुपस्थित रहने पर स्पष्टीकरण के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *