Breaking News

हरियाणा के रोहतक में भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.3 मापी

हरियाणा: एक बार फिर धरती कांपी है. रोहतक में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.3 मापी गई है. भूकंप देर रात 12 बजकर 46 मिनट पर आया है. 10 किलोमीटर की गहराई पर इसका केंद्र था. हालांकि, इस भूकंप से किसी जान माल के नुकसान की फिलहाल कोई सूचना नहीं है. मगर इसने लोगों को दहशत में डाल दिया. झटके महसूस होते ही लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकलने लगे. कुछ दिन पहले भी हरियाणा में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. 11 जुलाई को हरियाणा के झज्जर में धरती कांपी थी. हरियाणा और दिल्ली-एनसीआर के कुछ हिस्सों में 3.7 तीव्रता का भूकंप आया था. उसकी गहराई भी 10 किलोमीटर थी. शुक्रवार शाम 7 बजकर 49 मिनट पर ये झटके महसूस हुए थे.

10 सेकंड तक झटके महसूस किए गए: दरअसल, इससे एक दिन पहले यानी गुरुवार को भी धरती हिली थी. सुबह 9 बजे 4 मिनट पर दिल्ली और हरियाणा के झज्जर में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. दोनों जगह इसकी तीव्रता 4.4 थी. करीब 10 सेकंड तक झटके महसूस किए गए थे. इसका भी केंद्र झज्जर ही था. उधर, अलास्का में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 7.3 मापी गई. देर रात 2 बजकर 7 मिनट पर यहां भूकंप के झटके महसूस किए गए. फिलहाल जान माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है. इसकी गहराई 36 किलोमीटर की थी. यहां सुनामी की चेतावनी जारी की गई है.

About NW-Editor

Check Also

गुरुग्राम में मजाक बना मौत की वजह: हंसी-हंसी में पत्नी ने गंवाई जान!

–  मजाक में दीवार पर चढ़कर पति से बोली-मुझे बचाओगे, उतरने लगी तो बिगड़ा संतुलन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *