हरियाणा: एक बार फिर धरती कांपी है. रोहतक में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.3 मापी गई है. भूकंप देर रात 12 बजकर 46 मिनट पर आया है. 10 किलोमीटर की गहराई पर इसका केंद्र था. हालांकि, इस भूकंप से किसी जान माल के नुकसान की फिलहाल कोई सूचना नहीं है. मगर इसने लोगों को दहशत में डाल दिया. झटके महसूस होते ही लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकलने लगे. कुछ दिन पहले भी हरियाणा में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. 11 जुलाई को हरियाणा के झज्जर में धरती कांपी थी. हरियाणा और दिल्ली-एनसीआर के कुछ हिस्सों में 3.7 तीव्रता का भूकंप आया था. उसकी गहराई भी 10 किलोमीटर थी. शुक्रवार शाम 7 बजकर 49 मिनट पर ये झटके महसूस हुए थे.
