Breaking News

हरियाणा: लव मैरिज के लिए युवक बना लुटेरा, पत्नी के शौक पूरे करने के लिए, ₹50 लाख की लूट

हरियाणा: लव मैरिज कर पत्नी के शौक पूरे करने के लिए एक युवक लुटेरा बन गया। उसने अपने ही ज्वेलर रिश्तेदार से 50 लाख की लूट कर डाली। जिसमें ज्वेलर के पास काम करने वाले कारीगर को भी लालच देकर मिला लिया। यही नहीं, लूटपाट के वक्त ज्वेलर से बुरी तरह मारपीट भी कर डाली। हालांकि पुलिस से ज्यादा देर तक इनका गैंग बच नहीं पाया। पुलिस ने एक कॉल से मास्टरमाइंड समेत उसके 6 साथी अरेस्ट कर लिए। जिसके बाद पूरी साजिश का खुलासा हुआ। इनका एक साथी फरार है, जो पानीपत का रहने वाला है।

  • बिस्कुट के आकार में सोना लेकर आते: जींद के रहने वाले अनिल कुमार ने भिवानी रोड पर ज्वेलरी की दुकान की हुई है। वह नियमित रूप से रोहतक से सोना-चांदी लेकर आते हैं। कई बार सोने के पुराने आभूषण आने पर उन्हें पिघलाने का काम भी रोहतक में ही करवाते हैं। इसके बाद वहां से बिस्कुट के आकार में सोना लेकर आते हैं।
  •  सोना-चांदी लेकर लौट रहे थे, रास्ते में घेरा: 7 जुलाई को भी अनिल कुमार रोहतक से 420 ग्राम सोना, 5 किलो चांदी और करीब 100 ग्राम सोने के आभूषण लेकर जींद आ रहे थे। इसी दौरान दोपहर ढाई बजे जब वह पोली गांव स्थित नहर के पास पहुंचे तो लुटेरों ने अपनी मोटरसाइकिल स्टार्ट कर उनकी बाइक के आगे धकेल दी।
  • लूट को अंजाम देकर आरोपी बाइक को भी ले जाना चाहते: बाइक पर धक्का लगने से अनिल गिर गए और आरोपियों ने उन पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इसके बाद पिस्तौल निकाल कर अनिल की कनपटी पर तानकर पिट्ठू बैग छीन लिया, जिसमें सोना-चांदी था। लूट को अंजाम देकर आरोपी बाइक को भी ले जाना चाहते थे, लेकिन बाइक स्टार्ट नहीं हुई। ऐसे में इसको वहीं छोड़ कर भाग गए। पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
  •  केस दर्ज करने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी:  सबसे पहले पुलिस ने उस दुकान से जांच आगे बढ़ाई, जहां से ज्वेलर अनिल सोना-चांदी लेकर आए थे। वहां से लेकर रोहतक बाइपास तक के सीसीटीवी कैमरे पुलिस ने खंगाले। इस दौरान पुलिस ने देखा कि एक बाइक सवार रोहतक से ही ज्वेलर का पीछा करते हुए आ रहा था।
  • वारदात कबूल कर ली: इसी दौरान पुलिस के साइबर सेल ने भी इस दौरान फोन नेटवर्क की पड़ताल शुरू कर दी। तब पता चला कि जो युवक बाइक पर ज्वेलर का पीछा कर रहा था, उसकी ज्वेलर के दुकान में काम करने वाले कारीगर से फोन पर बात हुई है। पीछा करने वाले व्यक्ति का नाम हरिओम निकला, जो ज्वेलर का दूर का रिश्तेदार था। कारीगर साहिल को भी पुलिस ने अरेस्ट कर लिया। उनसे पूछताछ के बाद अभिषेक, जतिन और सुमित को भी पकड़ लिया गया। उन्होंने वारदात कबूल कर ली।
  •  हरिओम के पास पैसों की तंगी: पुलिस की पूछताछ में सामने आया कि इस लूट का मास्टरमाइंड हरिओम है, जो ज्वेलर अनिल कुमार का रिश्तेदार है। पहले वह गुरुग्राम में एक प्राइवेट कंपनी में कंप्यूटर ऑपरेटर की नौकरी करता था। एक महीना पहले ही जुलाना की रहने वाली युवती से लव मैरिज कर ली। लव मैरिज के बाद हरिओम ने नौकरी छोड़ी दी और परिवार से अलग होकर जुलाना में ही किराए के मकान में रहने लगा। इसके बाद उसके पास पैसों की तंगी हो गई।
  •  रुपयों के संकट को दूर करने के लिए उसने लूट की योजना बनाई: चूंकि अनिल उसका रिश्तेदार था और वह उसके पास आता-जाता भी रहता था। ऐसे में उसे पता था कि ज्वेलर अनिल कहां से सोना-चांदी लाता है। ऐसे में अनिल को टारगेट करना उसके लिए आसान था।
  • कारीगर से दोस्ती को साथ मिलाया: हरिओम ने ज्वेलर को टारगेट तो बना लिया लेकिन वह कब और कहां से ज्यादा मात्रा में सोना-चांदी लाएगा, इसके बारे में सूचना नहीं मिल रही थी। इसके लिए उसने अनिल की दुकान पर ज्यादा आना-जाना किया। जिसके बाद उसने दुकान के कारीगर साहिल से दोस्ती कर ली। जिस दिन ज्वेलर सोना-चांदी लेने रोहतक गया तो साहिल ने हरिओम को इसके बारे में बता दिया।
  • मास्टरमाइंड ने पीछा किया, रास्ते में साथी खड़े थे: कारीगर साहिल से सूचना मिलने के बाद हरिओम भी बाइक पर रोहतक पहुंच गया। उसने रोहतक से ही ज्वेलर का पीछा शुरू कर दिया। चूंकि रास्ते में कस्बे हैं, इसलिए उन्होंने पहले ही सुनसान जगह चुन ली। जहां हरिओम के साथी जतिन, रवि, सुमित और विशाल पहले से खड़े थे। हरिओम फोन पर उन्हें पूरी जानकारी दे रहा था। जैसे ही ज्वेलर करीब पहुंचा तो आरोपियों ने अपनी बाइक स्टार्ट कर ज्वेलर के बाइक की तरफ धकेल दी। जिससे ज्वेलर गिर गया और उसे लूटकर भाग गए।
  • SHO रविंद्र कुमार ने बताया: इस बारे में जुलाना थाने के SHO रविंद्र कुमार ने बताया कि लूट के मामले में 6 लोग पकड़े जा चुके हैं। इनमें मास्टरमाइंड जींद के जुलाना का हरिओम, जतिन और सुमित, मुआना गांव का रवि वर्मा, बूढ़ा बाबा बस्ती का साहिल और विकास नगर का विशाल शामिल है। पानीपत का रहने वाला अभिषेक उर्फ शेखू अभी फरार है। उनकी तलाश की जा रही है। एसएचओ ने कहा कि मास्टरमाइंड हरिओम की कारीगर को की गई कॉल से लूट की घटना का खुलासा हो गया।

About NW-Editor

Check Also

गुरुग्राम में मजाक बना मौत की वजह: हंसी-हंसी में पत्नी ने गंवाई जान!

–  मजाक में दीवार पर चढ़कर पति से बोली-मुझे बचाओगे, उतरने लगी तो बिगड़ा संतुलन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *