Breaking News

इस्लामपुर से ईश्वरपुर: नाम बदलने पर भिड़े सियासी सुर, जनता बोली- विकास कहां है?

महाराष्ट्र: महाराष्ट्र सरकार ने सांगली जिले के इस्लामपुर का नाम बदलकर ‘ईश्वरपुर’ कर दिया है. महायुति सरकार के इस फैसले पर प्रदेश की राजनीति में घमासान तेज हो गया एक तरफ सत्ता पक्ष इसे ‘हिंदुत्व की जीत’ बता रहा है तो दूसरी ओर विपक्ष सरकार पर विकास से ध्यान भटकाने का आरोप लगा रहा है.  कांग्रेस विधायक असलम शेख ने सरकार की आलोचना की और कहा, नाम बदलना है तो बदलिए लेकिन शहर में कुछ विकास तो करिए. शहर में सड़क और पानी की भारी समस्या है लेकिन उस पर कोई ध्यान नहीं देता. सिर्फ लोगों को मूर्ख बनाते हैं नाम बदलकर.

केंद्रीय संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने नाम बदलने के फैसले को ऐतिहासिक सुधार करार दिया. उन्होंने कहा, ऐसे बहुत सारे स्थान पहले भी बदले गए हैंहमारे ऐतिहासिक स्थानों के नाम मिटा दिए गए थे. अब उन्हें वही नाम मिल रहे हैं जो पहले थे. ये अच्छा काम है, हम अपने अतीत का पुनर्स्थापन कर रहे हैं. एनसीपी (शरद पवार गुट) के वरिष्ठ विधायक जयंत पाटिल ने कहा, प्रशासन को ऊपर से ऑर्डर आया होगा नाम बदलने का. लेकिन नाम बदलने से क्या होगा? शहर में समस्याएं जस की तस हैं. जनता अब सिर्फ नाम बदलने से खुश नहीं होगी.

About NW-Editor

Check Also

दीदी ने जैसे ही रिमोट से बदला चैनल, परिवार में छाया मातम

महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में बड़ी बहन ने टीवी का रिमोट लेकर चैनल बदला तो छोटी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *