नगर पंचायत ने जिले में दूसरा एवं राज्य में 128 वें स्थान पर लगाई छलांग
नगर पंचायत अध्यक्ष व अन्य।-
फतेहपुर। भारत सरकार द्वारा स्थानीय निकायों में हर वर्ष साफ सफाई एवं कचरा मुक्त शहर होने, खुले में शौच मुक्त होने की रैंकिंग करती है। इस बार भी पूरे देश में प्रत्येक नगर पंचायत, नगर पालिका एवं नगर निगमों का सर्वेक्षण किया गए जिसमें नगर पंचायत किशनपुर ने इस बार अपनी रैंकिंग में अभूतपूर्व सुधार करते हुए जिले में दूसरा स्थान हासिल किया है। वहीं जिले में प्रथम स्थान खखरेरू नगर पंचायत का है। जो प्रथम बार पार्टिसिपेट की है। वर्ष 2023 में नगर पंचायत किशनपुर जिले में निचले पायदान पर था।
