बांग्लादेश: बांग्लादेश एयर फोर्स का एक ट्रेनर फाइटर एफ-7 हादसे का शिकार हो गया. इस हादसे में अब तक 16 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 100 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं. घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह हादसा उस समय हुआ जब बांग्लादेश वायु सेना का विमान आज यानी सोमवार दोपहर करीब डेढ़ बजे राजधानी ढाका स्थित उत्तरा क्षेत्र के दियाबारी इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. जानकारी के अनुसार विमान माइलस्टोन कॉलेज के नॉर्थ कैंपस के स्थित एक स्कूल की बिल्डिंग पर जा गिरा. इस हादसे से स्कूल और आसापास के इलाके में हड़कंप मच गया.
दुर्घटनाग्रस्त विमान एफ-7 एक चाइनीज विमान: स्कूल की बिल्डिंग पर विमान गिरने के बाद छात्र कैसे जान बचाने के लिए इधर-उधर दौड़े हैं. एक अन्य रिपोर्ट के अनुसार बांग्लादेश वायु सेना के ट्रेनर विमान एफ-7 ने मंगलवार दोपहर 1:06 पर टेक ऑफ किया था और इसके 24 मिनट के बाद लगभग 1:30 बजे दुर्घटनाग्रस्त हो गया. हजरत शाहजलाल इंटरनेशनल एयरपोर्ट की तरफ से घटना की पुष्टि की गई है, लेकिन घटना की वजह और हादसे में हताहत व घायलों के बारे में कुछ नहीं कहा गया है. जानकारी मिली है कि दुर्घटनाग्रस्त विमान एफ-7 एक चाइनीज विमान है.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, विमान अचानक तेज आवाज के साथ स्कूल की इमारत से टकरा गया, जिससे छात्रों और कर्मचारियों में दहशत फैल गई. अधिकारियों ने बताया कि लड़ाकू विमान ने दोपहर करीब 1:06 बजे उड़ान भरी और उड़ान भरने के तुरंत बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया. दुर्घटना के बाद विमान में आग लग गई. आग बुझाने के लिए दमकल की आठ गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. माइलस्टोन स्कूल एंड कॉलेज के प्रवक्ता ने बताया कि विमान स्कूल के गेट के पास गिरा. जिस स्कूल परिसर में विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ, वहां कक्षाएं चल रही थीं.