Breaking News

संसद के पहले दिन विपक्ष का हंगामा: पहलगाम हमले और ट्रंप की मध्यस्थता पर चर्चा की मांग, लोकसभा दो बार स्थगित

नई दिल्ली: संसद के मॉनसूत्र सत्र के पहले दिन ही लोकसभा में पहलगाम आतंकी हमले और कई अन्य मुद्दो पर विपक्षी पार्टी के सांसदों ने सदन में जमकर हंगामा काटा। सभापति ने सदन की कार्रवाई दो बजे तक स्थगित कर दी लेकिन दो बजे फिर से सदन शुरू नहीं हो पाया, दोपहर चार बजे तक सदन को दोबारा स्थगित कर दिया गया। सदन में विपक्षी दलों के सदस्यों ने पहलगाम आतंकी हमले, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के मध्यस्थता संबंधी दावों और बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) की कवायद समेत अन्य विषयों पर चर्चा की मांग करते हुए हंगामा किया।

विपक्षी सदस्यों से सदन चलने देने की अपील की और कहा: शोर-शराबे के कारण सदन की कार्यवाही आरंभ होने के करीब 20 मिनट बाद दोपहर 12 बजे तक और फिर दो बजे तक के लिए स्थगित की गई। अपराह्न दो बजे कार्यवाही फिर आरंभ होने पर हंगामा जारी रहा। पीठासीन सभापति संध्या राय ने विपक्षी सदस्यों से सदन चलने देने की अपील की और कहा कि सरकार चर्चा के लिए तैयार है। हंगामा नहीं थमने पर उन्होंने कार्यवाही अपराह्न चार बजे तक के लिए स्थगित कर दी। मॉनसून सत्र के पहले दिन लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने पहलगाम आतंकी हमले और अहमदाबाद विमान हादसे का उल्लेख करते हुए दिवंगत लोगों को श्रद्धांजलि दी।लोकसभा अध्यक्ष ने हाल में देश के कई हिस्सों में आई प्राकृतिक आपदाओं के कारण हुए जान माल के नुकसान का भी उल्लेख किया। इसके बाद सदन ने कुछ देर मौन रखकर दिवंगत लोगों को श्रद्धांजलि दी।

About NW-Editor

Check Also

मुंबई एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा टला: लैंडिंग के दौरान रनवे से फिसला प्लेन, तीन टायर फटे, मची अफरा-तफरी

मुंबई: मुंबई एयरपोर्ट पर सोमवार सुबह एअर इंडिया का AI2744 प्लेन लैंडिंग के दौरान रनवे …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *