– भारतीय पोस्टल एम्प्लोई यूनियन व पोस्टमैन यूनियन के द्विवार्षिक अधिवेशन में कार्यकारिणी घोषित
द्विवार्षिक अधिवेशन में मंचासीन अतिथि।
फतेहपुर। प्रधान डाकघर प्रांगण में रविवार को भारतीय पोस्टल एम्प्लोई यूनियन व पोस्टमैन यूनियन का द्विवार्षिक अधिवेशन आयोजित हुआ। अधिवेशन को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि बिंदकी विधायक जय कुमार सिंह जैकी ने कहा कि देश एक नई दिशा की ओर बढ़ रहा है। सबको मिलकर इसमें एक आहुति रूप में योगदान अवश्य देना होगा। साथ ही मजदूर भाईयों को तकनीकी ज्ञान भी करना होगा।
मुख्य वक्ता सहायक प्रांतीय मंत्री संदीप तिवारी ने कहा कि हमारी विचारधारा उस नींव पर आधारित है जिसमें राष्ट्रहित, उद्योगहित सर्वोपरि है। बाद में श्रमिकहित पर टिकी है। कहा कि जो सरकार मजदूर विरोधी होगी, निजीकरण पर अमादा होगी उसका खुलकर विरोध किया जाएगा लेकिन देश को कमजोर नहीं होने दिया जाएगा। विशिष्ट अतिथि प्रदेश सह संयोजक भाजपा-श्रम प्रकोष्ठ राजेन्द्र सिंह उर्फ रज्जू भइया ने कहा कि जो लोग देश व केन्द्र सरकारों के खिलाफ निजीकरण का भय दिखाकर मजदूरों को भड़का रहे हैं वो अपनी स्वार्थसिद्धि करना चाहते हैं वो एक-एक करके बेनकाब होते जा रहे हैं। सर्वसम्मति से बीपीईयू वर्ग-3 व एमटीएस/पोस्टमैन यूनियन के मंडलीय मंत्री, अध्यक्ष के साथ पूरी मंडलीय कार्यकारिणी की घोषणा सहायक प्रांतीय मंत्री संदीप तिवारी, प्रांतीय मंत्री मिथलेश शुक्ल ने की। विशिष्ट अतिथि खागा विधायक कृष्णा पासवान, विभाग प्रचारक शिवशंकर, विभाग कार्यवाह ज्ञानेन्द्र, यूनियन के प्रांतीय मंत्री मिथलेश, बीएमएस जिलाध्यक्ष विष्णु वर्मा, जिला मंत्री जयशंकर गुप्ता के अलावा कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पोस्टमास्टर शत्रुघन लाल ने भी अपने विचार व्यक्त किए। जिला मंत्री समेत अन्य लोगों ने नेताओं को इक्कीस किलो की माला पहनाकर स्वागत किया। कार्यकारिणी में शैलेन्द्र सिंह परमार अध्यक्ष, राहुल सिंह चैहान, प्रशांत श्रीवास्तव, सुरेश मिश्रा उपाध्यक्ष, भूपेन्द्र सिंह मंडलीय सचिव, राजकुमार उपसचिव प्रथम, राजेन्द्र कुमार उपसचिव द्वितीय, अभय सिंह उपसचिव तृतीय, कंचन कुमारी उपसचिव चतुर्थ, आशीष कुमार कोषाध्यक्ष, नरेन्द्र सिंह उप कोषाध्यक्ष, हरिओम सिंह संगठन मंत्री, धर्मेन्द्र सह संगठन मंत्री, प्रदीप कुमार आडिटर के अलावा दस सदस्य भी शामिल हैं।
