Breaking News

भारत विरोधियों पर ट्रंप मेहरबान! बांग्लादेश-पाकिस्तान को क्यों दे रहे तरजीह?

अमेरिका ने भारत के खिलाफ 25 फीसदी टैरिफ का ऐलान कर दिया है. वहीं अमेरिका ने भारत के दुश्मन पाकिस्तान और ‘भारत विरोधी’ बांग्लादेश को अमेरिकी टैरिफ में राहत दी गई है. ट्रंप प्रशासन ने साफ कर दिया है कि भारत पर पहले से लागू 25% टैरिफ में कोई ढील नहीं दी जाएगी. गुरुवार को अमेरिका ने पाकिस्तान से एक व्यापार समझौता किया है, जिसके तहत तेल खोजा जाएगा. अमेरिका ने पाकिस्तान पर 19 परसेंट टैरिफ लगाया है. यह पाकिस्तान के लिए बड़ी राहत है. अप्रैल में लगाए गए 29% टैक्स से यह काफी कम है. बांग्लादेश के लिए भी राहत की खबर है. जहां पहले उस पर 35% टैरिफ लगाया गया था, अब उसे घटाकर 20% कर दिया गया है.

व्हाइट हाउस ने बयान में बताया कि ये टैरिफ 7 अगस्त से लागू होंगे. अमेरिकी कस्टम विभाग को नए सिस्टम तैयार करने के लिए 7 दिन का समय दिया गया है, इसलिए इसे ‘डेडलाइन एक्सटेंशन’ नहीं माना जाना चाहिए. हालांकि पाकिस्तान और बांग्लादेश को राहत ट्रंप के अमेरिकी और व्यक्तिगत हितों के कारण भी मिली है. ऐसा इसलिए क्योंकि पाकिस्तान अमेरिका की हर बात मानता है. पाकिस्तान तो ट्रंप को नोबेल पुरस्कार दिलाने की पैरवी भी करता रहा है. साथ ही ट्रंप की हर हां में हां मिलाता चला आया है.

पाकिस्तान-बांग्लादेश पर क्यों मेहरबानी

डोनाल्ड ट्रंप के बेटे डोनाल्ड ट्रंप जूनियर के कॉलेज फ्रेंड और करीबी सहयोगी, गेंट्री थॉमस बीच, जनवरी 2025 में पाकिस्तान और बांग्लादेश की यात्रा पर गए थे. वे एक अमेरिकी निवेशक हैं और ट्रंप परिवार के साथ उनके घनिष्ठ संबंध हैं. ट्रंप के शपथ ग्रहण के कुछ समय बाद जब वह पाकिस्तान पहुंचे तो उन्हें अमेरिकी राष्ट्रपति के दूत के तौर पर देखा गया. उन्होंने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ से मुलाकात की और खनिज, तेल गैस, और रियल एस्टेट में अरबों डॉलर के निवेश की संभावनाओं पर चर्चा की. मुलाकात में पाकिस्तानी सेना प्रमुख भी शामिल थे.
पाकिस्तान के अलावा बीच ने बांग्लादेश का दौरा किया, जहां वह अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मुहम्मद यूनुस और बांग्लादेश निवेश विकास प्राधिकरण (BIDA) के अधिकारियों से मिले. उन्होंने ऊर्जा, वित्त, और रियल एस्टेट क्षेत्रों में निवेश की प्रतिबद्धता जताई. बीच ने यूनुस की प्रशंसा की और बांग्लादेश में और निवेश लाने की बात कही. बीच की यात्रा के बाद कुछ ऐसी चीजें हुईं जिसने साफ कर दिया कि ट्रंप को यहां से बड़े फायदे मिले हैं.
बीच की यात्रा के बाद ट्रंप परिवार से जुड़ी क्रिप्टोकरेंसी कंपनी वर्ल्ड लिबर्टी फाइनेंशियल (WLFI) के प्रतिनिधि मार्च में पाकिस्तान पहुंचे. उन्होंने पाकिस्तान क्रिप्टो काउंसिल (PCC) के साथ एक डील की. यह डील लगभग 2 बिलियन डॉलर की थी, जिसके तहत पाकिस्तान में क्रिप्टोकरेंसी और ब्लॉकचेन से जुड़े कारोबार बढ़ेंगे. इस डील में डोनाल्ड ट्रंप जूनियर, एरिक ट्रंप, और जेरेड कुशनर शामिल हैं. यह ट्रंप परिवार के निजी आर्थिक हितों को दर्शाता है.
इसके अलावा अमेरिका ने गुरुवार को बता दिया है कि वह पाकिस्तान के साथ तेल निकालने से जुड़ी डील करेगा. वहीं पहले भी ऐसी खबरें आई हैं कि ट्रंप पाकिस्तान से रेयर अर्थ मिनरल से जुड़ी डील पर कब्जा करना चाहते हैं. अभी फिलहाल ऐसी कोई डील नहीं हुई है. इन हितों को देखते हुए ही माना जा रहा है कि ट्रंप ने पाकिस्तान को बड़ी राहत दी है.

About NW-Editor

Check Also

इमरान खान का असीम मुनीर पर बड़ा हमला: कहा- ‘सत्ता बचाने के लिए हर हद पार कर रहे हैं सेना प्रमुख’

  लाहौर: पाकिस्तान की जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने सेना प्रमुख असीम मुनीर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *