Breaking News

“प्यार में मौत: बहन के प्रेम प्रसंग से नाराज भाई ने की हत्या, फरार आरोपी की तलाश”

झांसी: उत्तर प्रदेश के झांसी जिले से प्रेमी जोड़े की हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां तीन दिनों के अंदर दो अलग-अलग जगहों पर प्रेमी-प्रेमिका के शव मिले हैं. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. घटना के बाद ही इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. पुलिस का कहना है कि वह जल्द ही मामले का खुलासा कर लेगी.

झांसी के गरौठा थाना क्षेत्र के चंद्रपुरा गांव में उस वक्त अफरातफरी मच गई, जब गांव वालों ने गांव की ही पहाड़ी पर 18 साल की युवती पुत्तों का शव संदिग्ध हालत में पड़ा देखा. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इससे ठीक दो दिन पहले, झांसी के लहचूरा थाना क्षेत्र के गुढा गांव में नदी किनारेएक युवक का खून से लथपथ शव बरामद हुआ था. पहचान होने पर मृतक का नाम विशाल सामने आया, जो टहरौली थाना क्षेत्र के पथराई गांव का का रहने था. स्थानीय सूत्रों का कहना है कि विशाल और पुत्तों के बीच लंबे समय से प्रेम संबंध थे. इस रिश्ते की भनक दोनों के परिजनों को लग चुकी थी. तीन दिनों पहले दोनों घर से भाग भी गए थे, जिसकी शिकायत गरौठा थाने में दर्ज कराई गई थी. लोगों का कहना है कि शायद लड़की के परिजनों को उनका प्रेम-प्रसंग रास नहीं आया है. इसलिए उनकी हत्या कर शव को अलग-अलग जगहों पर फेंक दिया. घटना के बाद से ही दोनों के गांव में मातम पसरा हुआ है. मृतिका के पिता पप्पू ने जानकारी देखते हुए बताया कि मेरी लड़की मर गई है, जब उनसे पूछा गया कि कैसे आपकी लड़की की मौत हुई तो उन्होंने अपने ही बेटे पर हत्या करने का आरोप लगाया है. उन्होंने बताया कि मेरी लड़की का एक लड़के से प्रेम प्रसंग चल रहा था. जिसके चलते लड़की युवक के साथ भाग गई थी. इसी बात से नाराज बेटे ने बेटी की हत्या कर दी.

पुलिस अधीक्षक नगर डॉ अरविंद कुमार ने जानकारी देते हुए बताया है कि गरौठा थाना क्षेत्र में युवती की डेड बॉडी पड़ी होने की की सूचना मिली थी. मौके पर पुलिस फोर्स और फोरेंसिक टीम पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. जांच की जा रही है अभी तक की जांच में सामने आया है कि मृतिका का एक लड़के से प्रेम प्रसंग चल रहा था और ये लोग घर से भाग भी गए थे. इसी बात से नाराज होकर लड़की के ही भाई ने युवती उसकी हत्या कर दी. फिलहाल भाई अभी फरार चल रहा है, जिसकी तलाश की जा रही है. आरोपी भाई को गिरफ्तार कर मामले में कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

About NW-Editor

Check Also

“फर्जी एसडीएम बनकर किया विवाह, दहेज प्रताड़ना के बाद दूसरी शादी — पत्नी ने दर्ज कराई FIR”

गाजीपुर: उत्तर प्रदेश के गाजीपुर के शादियाबाद थाने में एक महिला ने अपने पति के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *