नोएडा: उत्तर प्रदेश के नोएडा में 15 महीने की बच्ची के साथ मारपीट का मामला सामने आया है, यहां डे केयर सेंटर में बच्ची को मेड ने थप्पड़ मारे और जमीन पर भी पटका. मेड की ये हरकत डे केयर सेंटर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसमें वह बच्ची को गोद में लिए हुए नजर आ रही है और बीच-बीच में वह बच्ची को मारती-पीटती दिख रही है. यही नहीं उसने बच्ची को प्लास्टिक की बेल्ट से भी पीटा और जमीन पर भी पटका.
ये मामला नोएडा के सेक्टर-137 स्थित पारस टियरा सोसायटी में स्थित डे केयर सेंटर BLIPEE से सामने आया. जब बच्ची को डे केयर से उसकी मां वापस लेकर गई तो बच्ची लगातार रो रही थी. मां ने चेक किया तो बच्ची की जांघों पर गोलाई में काटने के निशान दिखाई दिए. ऐसे में मां बच्ची को तुरंत अस्पताल लेकर पहुंची और डॉक्टर को दिखाया. डॉक्टर ने बच्ची को चेक किया और बच्ची की जांघ पर चोट के निशान को ‘बाइट’ बताया यानी बच्ची की जांघों पर दांतों से काटा गया था.