उत्तर प्रदेश: कासगंज में अंधविश्वास का एक चौकाने वाला मामला सामना आया है. यहां अंधविश्वास के चलते पांच दिन तक एक मृतक को जिंदा करने का प्रयास किया गया. दरअसल किसी जहरीले कीड़े के काटने से युवक की मौत हो गई थी, लेकिन घरवालों के अंधविश्वास के चलते उन्होंने मृतक को जिंदा करने के लिए झाड़-फूंक कराना शुरू कर दिया. मामला कासगंज जिले के अमांपुर थाना के बीनपुरा गांव का है. यहां पांच अगस्त को 26 वर्षीय युवक की जहरीले कीड़े के काटने से मृत्यु हो गई थी, लेकिन परिजन और गांव वाले युवक को मृत नहीं मान रहे थे. उन्होंने तांत्रिक और नीम हकीम की मदद से झाड़ फूंक कराना शुरू कर दिया और ढोंग के सहारे मृतक को जीवित करने का प्रयास करने लगे.
