– खागा कोतवाली परिसर में हुई पीस कमेटी की बैठक
कोतवाली परिसर में पीस कमेटी की बैठक में भाग लेते पुलिस कर्मी व अन्य।
फतेहपुर। आगामी पर्व चेहल्लुम, स्वतंत्रता दिवस व जन्माष्टमी को लेकर सोमवार को खागा कोतवाली परिसर में पीस कमेटी की बैठक आयोजित हुई। जिसमें उपस्थित लोगों से आपसी भाईचारे व सौहार्दपूर्ण माहौल में पर्वों को मनाने की अपील की गई। साथ ही समस्याओं व मांगों को पूरा किए जाने का भी आश्वासन दिया गया।
अपराध निरीक्षक दिनेश कुमार शुक्ल ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए आगामी पर्वों चेहल्लुम, स्वतंत्रता दिवस, जन्माष्टमी को सकुशल एवं आपसी भाईचारे के साथ प्रेम एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाए जाने की अपील की। उन्होने कहा कि त्योहारों पर अराजकता फैलाने वाले अराजकतत्वों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाएगी। कस्बा इंचार्ज सत्य प्रकाश पाठक व वरिष्ठ उपनिरीक्षक कृष्ण कुमार ने कहा कि खागा नगर में जो भी थोड़ी बहुत समस्याएं हैं उनको त्योहारों के पहले हर विभाग से सम्पर्क कर ठीक करवाया जाएगा। त्योहारों के दौरान अगर कोई भी असुविधा हो तो तत्काल जानकारी दें, समस्या को सुलझाया जाएगा। विद्युत विभाग के अवर अभियंता डीडी सोलंकी ने कहा कि त्योहारों के दौरान नगर व क्षेत्र में अच्छी विद्युत आपूर्ति रहे इसकी तैयारी में विभाग लगा हुआ है। आश्वस्त किया कि पर्वों में नगर व क्षेत्र ने बेहतर विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करवाई जाएगी। जिलाध्यक्ष शिवचंद्र शुक्ल ने कहा कि नगर में हमेशा तहसील प्रशासन का सहयोग करते हुए हर पर्वों को आपसी भाईचारे के साथ मनाते आए हैं और आगामी पर्वों को भी सभी लोग इसी प्रकार से आपसी भाईचारे के साथ शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न करवाने में तहसील प्रशासन का सहयोग करेंगे। इस दौरान जिला उपाध्यक्ष राजेश चैधरी, खागा व्यापार मंडल के अध्यक्ष अमिताभ शुक्ल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनोज शुक्ल, उपाध्यक्ष राकेश केशरवानी, राम प्रकाश केसरवानी उर्फ बबलू सभासद, भूप सिंह यादव, महामंत्री दिनेश सिंह राजपूत, मंत्री शमीम अहमद, निर्मल सिंह यादव, राजू तिवारी, वरिष्ठ संरक्षक कमलेश बाजपेई, संरक्षक अब्दुल हफीज हाफिज, जावेद हाफिज, प्रेमचंद सोनी, रामचंद्र मोदनवाल, संगठन मंत्री ननकू राईन सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
