– अधिवक्ताओं ने हड़ताल जारी रखने का लिया फैसला
अधिवक्ताओं संग बैठक करते प्रशासनिक अधिकारी।
बिंदकी, फतेहपुर। विभिन्न मांगों को लेकर अधिवक्ताओं की कई दिनों से अनिश्चितकालीन हड़ताल चल रही है। समस्याओं को हल करने को लेकर अधिवक्ता संघ, अधिवक्ताओं, उप जिलाधिकारी, तहसीलदार व नायब तहसीलदार की मौजूदगी में एक बैठक हुई। जिसमें मौजूद अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष महामंत्री तथा अन्य अधिवक्ताओं ने अपनी समस्याएं बताई। अधिकारियों ने समस्याएं सुनी काफी देर वार्ता चलने के बाद भी जब समस्या हल करने को लेकर पूर्ण सहमत नहीं बनी तो अधिवक्ता अपने सभागार कक्ष में बैठक करने चले गए। जहां पर निर्णय लिया गया कि अधिवक्ताओं की हड़ताल फिलहाल जारी रहेगी।
तहसील में विभिन्न मांगों को लेकर अधिवक्ता संघ के नेतृत्व में अधिवक्ता पिछले कई दिनों से अनिश्चितकालीन हड़ताल में चल रहे हैं। इसी मामले में सोमवार को दिन में करीब एक बजे से तहसील के सभागार कक्ष में अधिवक्ता संघ के तहसील अध्यक्ष राजेंद्र मिश्रा, महामंत्री लक्ष्मी सिंह गौतम तथा उप जिलाधिकारी प्रियंका, तहसीलदार अचिलेश कुमार, नायब तहसीलदार रचना यादव की मौजूदगी में वार्ता शुरू हुई। अधिवक्ता संघ के पदाधिकारी के अलावा तमाम अधिवक्ताओं ने समस्या बताई। सबसे प्रमुख समस्या एसडीएम कोर्ट के स्थान के परिवर्तन को लेकर बताई गई। कहा गया कि इससे लोगों को परेशानी होगी। कंप्यूटर कक्ष में खतौनी की फीडिंग समय से न होने या फीडिंग में गलती होने की भी समस्या बताई गई। तहसील कर्मचारियों द्वारा भ्रष्टाचार करने की भी शिकायत की गई। इसके अलावा तहसील परिसर में पार्किंग तथा अतिक्रमण की भी समस्या बताई गई। उप जिलाधिकारी ने सभी समस्याओं को सुना। काफी देर चले वार्ता के बाद भी मांगों को लेकर पूर्ण सहमति नहीं बनी जिस पर अधिवक्ता बैठक समाप्त होने के बाद अपने अधिवक्ता सभागार कक्ष में चले गए। वहां पर काफी देर बैठक हो अंत में अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रखने का निर्णय लिया गया। इस मामले में अधिवक्ता संघ तहसील बिंदकी के अध्यक्ष राजेंद्र मिश्रा ने बताया कि एसडीएम कोर्ट के स्थान परिवर्तन को लेकर अभी समस्या का समाधान नहीं हुआ। इसके अलावा बाकी अन्य समस्याएं हल करने की बात कही गई है। क्योंकि सभी समस्याएं हल नहीं हुई इसलिए अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहेगी। इस अनिश्चितकालीन हड़ताल में स्टांप वेंडर रजिस्ट्री ऑफिस टाइपिस्ट सभी लोग काम बंद रखेंगे अधिवक्ता कार्य से विरत रहेंगे। मंगलवार को तहसील के सभागार कक्ष में एक आम सभा का आयोजन किया गया है जिसमें भी समस्याओं को लेकर चर्चा होगी। इस मौके पर अधिवक्ता संघ पूर्व अध्यक्ष लक्ष्मीशंकर यादव, नरेंद्र मिश्रा, ज्ञानेंद्र सिंह गौतम, आनंद शंकर वर्मा, रामकरण सिंह के अलावा एडवोकेट रचना हुसैन, शिवराम वर्मा, कल्याण सिंह, अशोक उत्तम, सुरेश सिंह सहित भारी संख्या में अधिवक्ता मौजूद रहे।
