Breaking News

”दरिंदगी की हदें पार: 9 साल की बच्ची से रेप, हत्या कर संदूक में किया बन्द, बदबू से खुला राज”

हनुमानगढ़: राजस्थान के हनुमानगढ़ में महज 9 साल की मासूम के साथ उसे रिश्तेदार ने पहले रेप किया फिर मासूम की हत्या कर दी. इतना ही नहीं आरोपी रिश्तेदार ने मासूम के शव को बोरी में डालकर एक संदूक में बंद कर दिया. पुलिस ने आरोपी शख्स को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी इतना शातिर है कि वह परिजनों के साथ बच्ची की तलाश का झूठा नाटक भी करता रहा. लेकिन, पुलिस और परिजनों के तलाशी अभियान के दौरान वह शव को ठिकाने नहीं लगा पाया. जिला पुलिस अधीक्षक हरिशंकर ने बताया कि मंगलवार शाम को आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस पूछताछ में आरोपी ने स्वीकारा कि शनिवार शाम सात बजे वह घर पर था. बालिका घर आई तो उससे बलात्कार किया. बालिका के बेहोश होने पर गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी. इसके बाद परिजनों के साथ उसकी तलाश में शामिल रहा. शव को छिपाने की मंशा से उसे बोरी में डाल दिया. मगर परिजनों व पुलिस की तलाशी अभियान के चलते शव ठिकाने लगाने का मौका नहीं मिला तो आरोपी ने अपने घर में ही संदूक में शव को छिपा दिया.

बेटी पड़ोस में रिश्तेदार के घर जाने का कहकर गई: बच्ची का शव बोरी में बंद संदूक में रखा रहा लेकिन जैसे ही शव से बदबू आना शुरू हुई तो मामला खुल गया. वहीं एसपी ने कहा कि रविवार को बालिका के पिता ने पुलिस को रिपोर्ट दी थी कि शनिवार को उसकी बेटी पड़ोस में रिश्तेदार के घर जाने का कहकर गई थी. वह अब तक घर नहीं पहुंची और इसी वजह से अपहरण की आशंका जताई थी. पुलिस जांच में बालिका शराब ठेके के निकट लगे कैमरे में अंतिम बार दिखी थी. वहीं गली में आरोपी का मकान है. संदेह के आधार पर पुलिस ने रविवार रात ही युवक को डिटेन कर लिया था. सोमवार दोपहर को पड़ोसियों ने बदबू आने की सूचना दी तो आरोपी के घर से बंद संदूक से बालिका का शव बरामद किया. पुलिस टीम ने आरोपी के कबूलनामे के बाद मंगलवार को उसे गिरफ्तार कर लिया. गौरतलब है कि आरोपी युवक दूर के रिश्ते में मृतका के पिता का मामा लगता है. आरोपी ढाबे पर काम करता है. उसकी पत्नी प्रसव के लिए डेढ़ महीने से पीहर गई हुई है. वारदात के समय वह घर पर अकेला था.

सड़ी अवस्था में शव बरामद किया: शनिवार शाम को नौ साल की मासूम घर के पास खेल रही थी. जब देर शाम तक वह घर नहीं लौटी तो उसकी तलाश शुरू कर दी गई. पहले परिजनों ने अपने स्तर पर खोज की. फिर पुलिस को सूचना दी गई. बालिका शाम करीब सवा छह बजे घर के पास शराब ठेके के पास लगे कैमरे में आखिरी बार दिखी थी. वहां से आगे जिस गली में वह गई, उसमें करीब सौ फीट आगे स्थित दुकान पर कैमरा लगा हुआ है. मगर उसकी फुटेज में वह नहीं दिखी. ऐसे में पुलिस ने दोनों कैमरों के बीच के इलाके में गहन पड़ताल की और वही गली में आरोपी युवक का मकान है. पुलिस ने रविवार रात युवक को थाने ले जाकर पूछताछ शुरू की. इसके बाद सोमवार दोपहर को आसपास के वार्डवासियों की सूचना पर उसके घर से सड़ी अवस्था में शव बरामद किया गया. जहां मौके पर जिला पुलिस अधीक्षक हरिशंकर पहुंचे और एफएसएल टीम ने मौके पर साक्षय जुटाकर मामले की जांच शुरू की. मंगलवार को पुलिस ने आरोपी से पूछताछ के बाद और मेडिकल रिपोर्ट के बाद पूरे मामले का खुलासा किया.

About NW-Editor

Check Also

“सुनीता का खौफनाक इश्क़: पति को ड्रम में सड़ाया, प्रेमी संग दी मौत का डेमो”

राजस्थान में खैरथल-तिजारा जिले के किशनगढ़बास में ड्रम में शव मिलने के मामले में मृतक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *