Breaking News

100 नंबर पर कॉल, शख्स ने बोला- “2 बोतल बीयर ले आना”, फिर जो हुआ उसने सबको हैरान कर दिया

शराब का नशा कुछ ऐसा होता है कि लोग इसमें ऐसी हरकत कर डालते हैं, जो नॉर्मल इंसान नहीं कर पाता. भारत में लोगों की सुविधा के लिए इमर्जेसी नंबर 100 फिक्स किया गया है. इसपर कॉल कर लोग अपनी मदद के लिए पुलिस को बुला सकते हैं. लेकिन हाल ही में तेलंगाना के रहने वाले एक शख्स ने इमरजेंसी नंबर पर कॉल करते हुए पुलिस को बुलाया. जब पुलिस वहां आई तब उसने पुलिस से अपने लिए बियर मंगवाई.

शराबी शख्स की पहचान 22 साल के मधु के तौर पर हुई. उसने इमरजेंसी में कॉल कर पुलिस को अपने घर बुलाया. उसने पुलिस से कहा कि आप जल्दी आइये. यहां लोगों का एक ग्रुप उसपर हमला कर रहा है. लड़के की हड़बड़ाहट सुन पुलिस तुरंत वहां आई. जब पुलिस वहां पहुंची तो मधु को शराब के नशे में धुत्त पाया. उसने पुलिस से उसके लिए दो बोतल बियर लाने को कहा. क्यूंकि उस समय उसके एरिया की सारी शराब की दुकानें बंद हो गई थी.
मधु द्वारा की गई इस हरकत के बाद पुलिस ने उसके खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. उसे अगली सुबह बुलाकर कॉउंसलिंग के लिए भेजा गया. घटना तेलंगाना के विकाराबाद की है. जानकारी के मुताबिक़, मधु पहले से शराब के नशे में धुत था. ऐसी हालत के बाद भी उसे और अल्कोहल चाहिए था. लेकिन उसके घर के पास के सारे ठेके बंद हो गए थे. ऐसे में उसने इमरजेंसी नंबर 100 डायल किया और पुलिस को अपने घर बुलाकर उनसे बियर की बोतल मंगवाई.
मधु ने इमरजेंसी में कॉल कर पुलिस को बुलाया. उसने बताया कि उसके घर कुछ गुंडे घुस आए हैं और वो उसके साथ मारपीट कर रहे हैं. जल्दी से उसे मदद चाहिए. इस कॉल के बाद टीम मधु के घर भेजी. जब पुलिस वहां पहुंची तो वहां कोई भी नहीं था. मधु नशे में धुत्त था और उसने पुलिस से ही दो बोतल बियर लाने की डिमांड कर दी. पुलिस ने तत्काल केस दर्ज कर लिया. अब उसकी कॉउंसलिंग की जा रही है.

 

About NW-Editor

Check Also

फैक्ट्री में हुआ धमाका: कई लोग हुए जख्मी

तेलंगाना के संगारेड्डी जिले में सोमवार सुबह दवा बनाने वाली फैक्ट्री की रिएक्टर यूनिट में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *