कर्नाटक के बेंगलुरु में शादी का झांसा देकर युवतियों को ठगने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी का नाम मिथुन कुमार बताया जा रहा है. आरोपी मिथुन कुमार बेंगलुरु के पट्टेगारापल्ली का रहने वाला है. मिथुन कुमार पहले युवतियों से जान-पहचान करता था. फिर उनको अपने प्रेम जाल में फंसाता था. इसके बाद वो युवतियों से शादी कर लेता था.
शादी के बाद आरोपी अपना असली खेल शुरू करता था. शादी के कुछ महीने तक तो सब सही रहता था, लेकिन छह महीने बाद आरोपी मिथुन कुमार युवती के पैसे और गहने चुराकर भाग जाता था. इतना ही नहीं वह जिस युवती से मिलता था, उससे शादी करके उसे ठगता था. अब पुलिस ने मिथुन कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.