“6 महीने का दूल्हा प्लान: शादी के बाद दुल्हन संग रहकर गहने-नकदी उड़ाता, फिर हो जाता गायब”

कर्नाटक के बेंगलुरु में शादी का झांसा देकर युवतियों को ठगने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी का नाम मिथुन कुमार बताया जा रहा है. आरोपी मिथुन कुमार बेंगलुरु के पट्टेगारापल्ली का रहने वाला है. मिथुन कुमार पहले युवतियों से जान-पहचान करता था. फिर उनको अपने प्रेम जाल में फंसाता था. इसके बाद वो युवतियों से शादी कर लेता था.

शादी के बाद आरोपी अपना असली खेल शुरू करता था. शादी के कुछ महीने तक तो सब सही रहता था, लेकिन छह महीने बाद आरोपी मिथुन कुमार युवती के पैसे और गहने चुराकर भाग जाता था. इतना ही नहीं वह जिस युवती से मिलता था, उससे शादी करके उसे ठगता था. अब पुलिस ने मिथुन कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

मिथुन कुमार छह साल पहले एक युवती से मिला था. आरोपी मिथुन ने एक साल पहले उस युवती से शादी कर ली थी. इसके बाद चार महीने तक दोनों के बीच अच्छे संबंध रहे. फिर वह उस युवती यानी अपनी पत्नी के पैसे और गहने चुराकर फरार हो गया. इसके बाद ठगी की शिकार हुई युवती ने इस संबंध में पुलिस में शिकायत दी. पुलिस ने युवती की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया.

About NW-Editor

Check Also

पूजा में बैठने के लिए खाई पीरियड रोकने की दवा, फिर हुआ कुछ ऐसा…

कई बार छोटी सी लापरवाही या किसी चीज को बहुत हल्के में लेने से बड़ी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *