उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के छपरौली थाना क्षेत्र के बोढा गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। एक 19 वर्षीय युवक ने 14 साल की किशोरी की फावड़े से हत्या कर दी और शव को घर में ही गड्ढा खोदकर दबाने की कोशिश की। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और किशोरी के शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया है। बोढा गांव में एक विधवा महिला अपने चार बच्चों एक बेटी और तीन बेटों के साथ रहती है। चार महीने पहले उनके पति की बीमारी के कारण मृत्यु हो गई थी। महिला ने बताया कि बुधवार को वह खेत में पशुओं का चारा लेने गई थी, जबकि उसके तीनों बेटे स्कूल गए हुए थे। उसकी 14 वर्षीय बेटी घर पर अकेली थी।
