नरैनी, बांदा। गुरुवार 27 फरवरी 2025 को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नरैनी में विशाल मानसिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमें जिला मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम टीम बांदा द्वारा प्रतिभाग किया गया। शिविर का उद्घाटन मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अनिल कुमार श्रीवास्तव ने फीता काटकर किया। शिविर में जिला कार्यक्रम प्रबंधक कुशल यादव उपस्थित रहे। शिविर में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अनिल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि यह शिविर लोगों की मानसिक रोगों की जागरूकता के लिए हर वर्ष लगाया जाता है ताकि घर घर तक मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम को प्रचारित किया जा सके।यदि आपको नकारात्मक विचार आता हों,बहुत अधिक गुस्सा आता हो,एक ही विचार मन में बार-बार आता हो, अत्यधिक सफाई करने का मन करता हो, अपने आप से बातें करता है, हिस्टीरिया या मिर्गी के दौरे आते हो, नींद ना आनी वाली समस्याएं रहती हो तो वह मानसिक रोगी हो सकता है मानसिक रोग से बचाव के लिए प्रातः उठकर 2 किलोमीटर तक टहलना चाहिए योग प्राणायाम करना चाहिए परिवार के साथ समय बिताना चाहिए। अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नरैनी डॉ अजय विश्वकर्मा ने बताया कि मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता हेतु आशाओं द्वारा भी जागरूक कराया जा रहा है ।मॉनिटरिंग ऑफिसर नरेन्द्र मिश्रा ने बताया कि इस समय भाग दौड़ भरी जिंदगी में अपने स्वास्थ्य के लिए समय नहीं निकल रहा है अत्यधिक लोग फास्ट फूड का इस्तेमाल करते हैं , तेल मसाला से बनने वाले खाद्य पदार्थ का सेवन करते हैं जिससे शारीरिक स्वास्थ्य के साथ-साथ मानसिक स्वास्थ्य भी खराब रहता है इससे बचाव के लिए दिनचर्या में सुधार फास्ट फूड तेल मसाला वाली चीजों का प्रयोग कम करें साथ ही अनुलोम विलोम भ्रामरी प्राणायाम अवश्य करें। मनोरोग चिकित्सक डॉ हर दयाल ने बताया कि यदि मानसिक रोग के लक्षण 15 दिनों से ऊपर रहते हैं तो वह जिला अस्पताल में आकर अपना इलाज करवा सकता है साथ ही मनोरोग चिकित्सक ने आए हुए मानसिक रोगियों का उपचार किया। क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट डॉ रिजवाना हाशमी ने मरीजों की काउंसलिंग किया, मरीजों को निशुल्क दवा साइकट्रिक नर्स त्रिभुवन नाथ द्वारा दी गई साथ ही उन्होंने बताया कि ऑनलाइन काउंसलिंग 14416 तथा मनकक्ष काउंसलिंग 852870 9525 पर काउंसलिंग करा सकता है । एक सैकड़ा लोगों का पंजीकरण अनुपम त्रिपाठी, अशोक कुमार,अंकुर शुक्ला द्वारा किया गया। सामान्य मरीजों को डॉ लवलेश ,डॉ चेतना मिश्रा, डॉ स्नेह लता मिश्रा द्वारा उपचारित किया गया। शिविर की देखरेख फार्मासिस्ट उदय सिंह, ऑप्टोमेट्रिस्ट पंकज नामदेव द्वारा की गई ।
