चिप्स-कुरकुरे बनाने वाली फैक्टरी में आग लगने से एक श्रमिक जिंदा जला, 25 से अधिक मजदूरों ने भागकर बचाई जान

अमरोहाः डिडौली नेशनल हाईवे पर चौधरपुर से नवादा रोड पर स्थित ओम संस फूड इंडस्ट्रीज में तड़के संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। थोड़ी देर में आग की चपेट आसमान छूने लगीं। आग लगते ही फैक्टरी में काम कर रहे मजदूरों में भगदड़ मच गई। इस बीच रामपुर जनपद के बेनेजीर निवासी अजीत आग की चपेट में आ गया।

जिससे उसकी मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। दमकल कर्मियों ने साढ़े चार घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। फैक्टरी में आग कैसे लगी अभी कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। फैक्टरी मुरादाबाद के रहने वाले भाजपा नेता व उद्योगपति के भाई की बताई जा रही है।

फैक्टरी में चिप्स, कुरकुरे, नमकीन तैयार होते हैं। बृहस्पतिवार की देर रात रामपुर जनपद के बेनेजीर निवासी अजीत अन्य मजदूरों के साथ फैक्टरी की दूसरी मंजिल पर काम कर रहे थे। शुक्रवार तड़के करीब चार बजे अचानक फैक्टरी में आग लग गई। इस दौरान करीब 25 मजदूर काम कर रहे थे।

इससे पहले मजदूर कुछ समझ पाए आग की लपटे आसमान छूने लगीं। थोड़ी देर में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। जिससे मजदूरों में भगदड़ मच गई। मजदूर अपनी जान बचाकर भागने लगे। लेकिन अजीत आग की लपटों में घिर गया। इससे पहले मजदूर अजीत को बाहर निकाल पाते, वह बुरी तरह झुलस गया।

घायल को गंभीर हालत में जिला अस्पताल भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। फैक्टरी में भीषण अग्निकांड की जानकारी मिलते पुलिस मौके पर पहुंच गई। अमरोहा और मुरादाबाद से दमकल की चार गाड़ियां भी आ गईं। दमकल कर्मियों ने आग बुझाने के प्रयास शुरू कर दिए।

करीब साढ़े चार घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। इस अग्निकांड में करोड़ों रुपये का नुकसान होना बताया जा रहा है। वहीं फैक्टरी की बिल्डिंग बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। मजदूर अजीत के परिजन भी पोस्टमार्टम हाउस पहुंच गए हैं।

About NW-Editor

Check Also

फर्जी दस्तावेज लगाकर नौकरी कर रहे 382 शिक्षक होंगे बर्खास्त,  सरकार वसूलेगी वेतन 

लखनऊ। परिषदीय स्कूलों में फर्जी दस्तावेज लगाकर नौकरी करने वाले 382 शिक्षकों को बर्खास्त करने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *