फतेहपुर जिले के थरियांव थाना क्षेत्र में शुक्रवार दोपहर बिजली के शॉर्ट सर्किट से एक कपड़े के गोदाम में आग लग गई। इस घटना में लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया। सूचना मिलने पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया।
बहरामपुर गांव निवासी अर्जुन गुप्ता का मां अन्नपूर्णा वस्त्रालय नाम से थोक व फुटकर कपड़े का व्यवसाय है। उनका गोदाम बहरामपुर ओवर ब्रिज के नीचे स्थित है। शुक्रवार दोपहर करीब 2 बजे गोदाम से धुआं निकलता देख ग्रामीणों ने दुकानदार अर्जुन गुप्ता को इसकी सूचना दी।
मौके पर पहुंचे दुकानदार अर्जुन गुप्ता ने ग्रामीणों और उपलब्ध फायर सिलेंडरों की मदद से आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग तेजी से फैलती गई। इसके बाद फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। दुकानदार अर्जुन गुप्ता के मुताबिक, इस अग्निकांड में करीब 15 से 20 लाख रुपये का कपड़ा और अन्य सामान जलकर राख हो गया है।
थरियांव थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और फायर ब्रिगेड की मदद से आग बुझाई गई। पीड़ित दुकानदार ने पुलिस को बताया कि आग लगने का कारण बिजली का शॉर्ट सर्किट था और यह स्थान कपड़ों के गोदाम के रूप में उपयोग किया जा रहा था।
News Wani
