Breaking News

पुलिस के हत्थे चढ़ा साइबर अपराध के संगठित गिरोह का सदस्य

– साइबर अधिकारी व क्राइम ब्रांच आफीसर बनकर करता था ठगी
– पुलिस टीम की गिरफ्त में साइबर अपराधी।
फतेहपुर। साइबर क्राइम थाना टीम ने साइबर अधिकारी व क्राइम ब्रांच ऑफीसर के नाम पर फोन कॉल कर मोबाइल पर पोर्न वीडियो देखने व एफआईआर दर्ज होने की बात बताकर टीम भेजकर उठवा लेने की धमकी देकर रूपये ऐठने में संलिप्त गिरोह के सदस्य को गिरफ्तार कर लिया। जनपदीय साइबर क्राइम पुलिस थाना टीम ने साइबर क्राइम पुलिस थाना पर विजयपाल की सूचना पर पंजीकृत अभियोग अ0सं0 17/24 धारा 308(7), 318(4), 316(2), 61(2) बीएनएस व 66 डी आईटी एक्ट का अनावरण कर संकलित साक्ष्य के आधार पर घटना में संलिप्त गिरोह के सदस्य बीरू सिंह पुत्र घनश्याम निवासी ग्राम नरायनपुर तिचौली थाना गजनेर जनपद कानपुर देहात को गिरफ्तार कर लिया। साइबर क्राइम पुलिस थाने के निरीक्षक विद्या यादव ने बताया कि पकड़ा गया अभियुक्त बीरू सिंह शिक्षित है और साइबर अपराध के संगठित गिरोह का सदस्य है। इस गिरोह द्वारा आमजनमानस को अलग-अलग मोबाइल नंबरो से फोन कर स्वयं को साइबर अधिकारी एवं क्राइम ब्रांच का बताकर मोबाइल पर पोर्न वीडियो देखने के संबंध में एफआईआर पंजीकृत होने व टीम भेजकर उठवा लेने की धमकी देकर बचाव हेतु रूपये रूपये की मांग की जाती है। अभियुक्तगण द्वारा शिकायतकर्ता को धमकाकर 57700 का ट्रांजैक्शन कराया गया। जिसमें विवेचना के क्रम में लगभग 38000 रूपए वादी को वापस करा दिया गया है। अभियुक्तगण द्वारा ट्रांजैक्शन की धनराशि जनसेवा केन्द्रों के माध्यम से कैश करा ली जाती है जिसके प्रतिक्रिया स्वरूप जनसेवा केन्द्रो के संचालको के बैंक खाते भी फ्रीज व होल्ड हो जाते है। गिरफ्तारी करने वाली टीम में निरीक्षक के अलावा उपनिरीक्षक रणधीर सिंह, हेड कांस्टेबल तीर्थराज बिन्द व विवेचना में तकनीकी सहयोग करने वाली टीम में का0 शुभेन्दु रंजन व का0 अरूण कुमार शामिल रहे।

About NW-Editor

Check Also

ब्राह्मणों ने अस्पताल संचालक को गिरफ्तार करने की उठाई मांग

– समाज को अपमानित किए जाने पर ब्राह्मणों में आक्रोश – अस्पताल संचालक के खिलाफ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *