Breaking News

”मोबाइल के दुरुपयोग से चौंकाने वाली घटना, 10 साल की बच्ची ने वीडियो देखकर रची खुद के अपहरण की झूठी साज़िश”

मध्य प्रदेश: हर एक इंसान तक इंटरनेट और मोबाइल की पहुंच ने जीवन को तो आसान बना दिया है। लेकिन इसकी वजह से आए दिन ऐसी घटनाएं सामने आती हैं जो बेहद डराने वाली होती हैं। ऐसा ही एक मामला मध्य प्रदेश के रीवा से सामने आया है जिसके बाद अब हर मां-बाप को सतर्क होने की जरुरत है। यहां महज 10 साल की बच्ची ने मोबाइल में वीडियो देखकर खुद के अपहरण की कहानी गढ़ डाली। वजह उसका स्कूल में टेस्ट छूट जाना था। डांट पड़ने के डर से उसने घबराकर यह झूठी साजिश रच दी। पूरा मामला रीवा शहर के चोरहटा थाना क्षेत्र का है। जहां पर परिजनों ने 10 साल की बच्ची के अपहरण होने की सूचना पुलिस को दी थी। परिजनों ने बताया कि उनकी 10 साल की बच्ची का 2 अज्ञात मोटर साइकिल सवारों ने अपहरण कर लिया है।

सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया: इसके बाद हरकत में आई पुलिस ने धारा 137(2) 3(5) BNS का अपराध पंजीबद्ध कर पड़ताल शुरू की। इलाके के 20 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया जिसमें बालिका के सुराग मिले। नगर पुलिस अधीक्षक रितु उपाध्याय ने बताया कि पुलिस ने दुआरी गांव से लेकर फोर्ट रोड़ तक लगभग 20 सीसीटीवी कैमरों के फुटेज बारीकी से देखे। जिसमें बच्ची खुद अपनी साइकिल से जाती दिखी। पुलिस ने उसे दस्तयाब कर महिला अधिकारी से पूछताछ कराई।

खुलासा हुआ कि 29 जुलाई को वह अपनी स्कूल में टेस्ट नहीं दे पाई थी और उसे डर था कि वह स्कूल जाएगी तो टीचर डांटेंगे। इसी वजह से वह उसने मोबाइल में वीडियो देखा और कहानियों के आधार पर घटनाक्रम तैयार कर लिया। वह स्कूल न जाकर अपनी साइकिल से फोर्ट रोड की तरफ चली आई।

इससे परेशान परिजनों ने अपहरण की शिकायत दर्ज करा दी। इसके बाद पुलिस ने बच्ची को सकुशल बरामद किया। जिसके बाद मामले का खुलासा हुआ। इस घटना के बाद पुलिस बच्ची को लेकर स्कूल भी गई और शिक्षकों और प्राचार्य से बात भी की। जिसके बाद बच्ची भी इस बात से आश्वत हो गई कि स्कूल में अब उसे डांट नहीं पड़ेगी।

About NW-Editor

Check Also

“साली से इश्क में पागल जीजा ने दो मासूमों की ली जान, जंगल में मिले शव!”

  मध्य प्रदेश के सिवनी जिले से दिल को झकझोर कर रख देने की खबर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *