Breaking News

“पाकिस्तान के क्वेटा में बम ब्लास्ट: गोलियों की बौछार के बाद मची भगदड़, 6 की मौत, 19 घायल”

पाकिस्तान के क्वेटा शहर में भीषण बम धमाका हुआ है। धमाके में 6 लोगों की मौत हो गई है और कम से कम 19 लोग घायल हुए हैं। धमाका क्वेटा के जरघून रोड पर हुआ है। ब्लास्ट के बाद भीषण गोलीबारी भी हुई है। हालात को देखते हुए अधिकारियों ने शहर भर के अस्पतालों में आपातकाल की घोषणा कर दी है।

 

 

 

 

सुरक्षा बलों ने की इलाके की घेराबंदी

पुलिस के अनुसार, जरघून रोड के पास हुआ विस्फोट इतना भीषण था कि आसपास की इमारतों की खिड़कियां और दरवाजे टूट गए। विस्फोट के तुरंत बाद पुलिस और बचाव दल तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे। सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी है। फ्रंटियर कॉर्प्स के जवान भी घटनास्थल पर मौजूद हैं।

शुरू की गई जांच

हालात को देखते हुए बलूचिस्तान के स्वास्थ्य मंत्री बख्त मुहम्मद काकर ने शहर भर के सभी अस्पतालों में आपातकाल की घोषणा कर दी है। सभी डॉक्टरों, फार्मासिस्टों, स्टाफ नर्सों और पैरामेडिकल कर्मचारियों को ड्यूटी पर आने का निर्देश दिया गया है। अधिकारियों ने विस्फोट की प्रकृति का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है।

क्वेटा में हुआ आत्मघाती हमला

फिलहाल, पाकिस्तानी मीडिया के हवाले से इस तरह की जानकारी भी सामने आ रही है कि यह एक आत्मघाती हमला था। घटनास्थल से जिस तरह की सूचना मिली है उसके मुताबिक विस्फोट के बाद काफी दूर से धुएं का बड़ा गुबार उठता हुआ दिखाई दिया।

क्वेटा में पहले भी हुआ था धमाका

गौरतलब है कि, इसी महीने 4 सितंबर को भी क्वेटा में एक राजनीतिक रैली के दौरान हुए बम धमाके में 15 लोगों की मौत हो गई थी और 30 से ज्यादा लोग घायल हुए थे। बलूचिस्तान लगभग 2 दशकों से अशांति का सामना कर रहा है। स्थानीय जातीय बलूच समूहों और उनसे संबंधित अन्य पार्टियों का आरोप है कि पाकिस्तान सरकार प्रांत की खनिज संपदा का दोहन कर रही है। हाल ही में बलूच विद्रोहियों ने पाकिस्तानी सुरक्षा बलों के निशाना बनाते हुए कई घातक हमले भी किए हैं।

About SaniyaFTP

Check Also

“PoK में विरोध तेज, पथराव के बाद पाक फौज ने गोलियां चलाईं — प्रदर्शनकारियों ने किया खतरनाक दावा”

  पाकिस्तान के कब्जे वाली कश्मीर (PoK) के 3 बड़े शहरों में पाकिस्तान सरकार के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *