सीरिया के द्रूज बहुल स्वेदा क्षेत्र में शनिवार को सांप्रदायिक हिंसा तेज हो गई। मशीनगन और मोर्टार गोलाबारी की आवाजें सुनाई दीं। कई दिनों की हिंसा के बाद इस्लामिक नेतृत्व वाली सरकार सीजफायर लागू करने में नाकाम रही। हिंसा की शुरुआत द्रूज़ समुदाय और बेदुईन जनजातियों के बीच झड़पों से हुई। रॉयटर्स के मुताबिक अभी तक हताहतों की पुष्टि नहीं हुई है। सरकार ने दक्षिणी क्षेत्र में सुरक्षा बल तैनात किए थे, लेकिन हिंसा रुकने का नाम नहीं ले रही। शनिवार देर रात, गृह मंत्रालय ने दावा किया कि स्वेदा शहर में झड़पें रोक दी गईं और बेदुईन जनजातीय लड़ाकों को हटा दिया गया। ब्रिटेन स्थित सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स के अनुसार, पिछले एक हफ्ते में स्वेदा के आसपास हुई झड़पों में कम से कम 940 लोग मारे गए हैं। सरकार ने तनाव कम करने के लिए सेना भेजी, लेकिन द्रूज लड़ाकों के साथ उनकी भी झड़प हो गई। शनिवार को फिर से द्रूज और बेदुईन आमने-सामने आ गए।