“दोस्ती के रिश्ते पर लगा कलंक: भाई ने बहन के प्रेमी की बेरहमी से हत्या कर गंगा में फेंके टुकड़े”

कानपुर के चकेरी क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. यहां शिवकटरा निवासी 22 वर्षीय युवक ऋषिकेश उर्फ सोना की हत्या उसके ही पड़ोसी दोस्त ने कर दी. हत्या का कारण दोस्त की बहन से उसके कथित संबंध बताए जा रहे हैं. आरोप है कि मुख्य आरोपी पवन निषाद ने अपने साथियों संग मिलकर ऋषिकेश की चापड़ से गर्दन काट दी.

इसके बाद शव के टुकड़े बोरी में भरकर जाजमऊ घाट से गंगा की तेज धारा में फेंक दिए. परिवार के अनुसार, गणेश महोत्सव के बहाने आरोपी पवन निषाद ने ऋषिकेश को घर से बुलाया था. इसके बाद वह वापस नहीं लौटा और उसका मोबाइल भी बंद मिला. परिजनों ने तलाश की, लेकिन कोई सुराग न मिलने पर बड़े भाई रवि ने चकेरी थाने में तहरीर दी.

इसके बाद पुलिस ने मामले में छह नामजद समेत 14 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की. रविवार को पुलिस ने मुख्य आरोपी पवन निषाद और उसके साथियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की. सख्ती से पूछताछ पर आरोपियों ने हत्या की बात कबूल कर ली. पवन निषाद ने बताया कि ऋषिकेश के उसकी बहन से अवैध संबंध थे, जिसे लेकर कई बार चेतावनी दी गई थी. लेकिन वह नहीं माना. इसी वजह से योजना बनाकर उसकी हत्या कर दी गई.

पुलिस के अनुसार हत्या के बाद आरोपियों ने शव को बोरी में भरकर गंगा में फेंकने की बात स्वीकार की. इसके बाद पुलिस ने गोताखोरों के साथ जाजमऊ घाट पर सर्च ऑपरेशन चलाया. हालांकि देर रात तक कोई सुराग नहीं मिला. इस बीच, महाराजपुर के कटरी डोमनपुर क्षेत्र में ग्रामीणों ने गंगा में एक क्षत-विक्षत शव देखा. सिर और एक हाथ गायब था. पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

हालांकि अभी यह पता नहीं चला है कि यह शव ऋषिकेश का है या फिर किसी और का. डीसीपी पूर्वी सत्यजीत गुप्ता ने बताया कि बरामद शव की शिनाख्त की कोशिश की जा रही है. परिजनों को बुलाकर दिखाया गया, लेकिन सिर-हाथ न होने और शव कई दिनों तक पानी में रहने से पहचान मुश्किल हो रही है. पुलिस का मानना है कि शव ऋषिकेश का हो सकता है. पुलिस जांच में सामने आया है कि ऋषिकेश और मुख्य आरोपी पवन निषाद पहले हत्या के प्रयास के मामले में जेल गए थे.

जेल से छूटने के बाद ऋषिकेश अक्सर आरोपी के घर आने-जाने लगा और उसकी बहन से संबंध बना लिए. यही बात आरोपी को नागवार गुजरी और उसने साजिश रचकर हत्या कर दी. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है. फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से कई अहम साक्ष्य जुटाए हैं. गंगा में शव के बाकी हिस्सों की तलाश के लिए ऑपरेशन जारी है.

About NW-Editor

Check Also

‘सिर पर ठोक ली कील’, होश में आते ही करने लगा हैरान कर देने वाली हरकतें!

  कानपुर में फतेहपुर निवासी एक शख्स ने अपने ही सिर पर तीन इंच की …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *